CG JOB: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी स्टोनोग्राफर, सहायक ग्रेड सहित कई पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Update: 2023-07-04 12:12 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सरकारी भर्ती, संविदा सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी। नीचे देखें जिलावार जानकारी...

धमतरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय धमतरी में स्टेनोग्राफर हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए कौशल परीक्षा आगामी 09 जुलाई को आयोजित की जाएगी। स्टेनोग्राफर हिन्दी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे और सहायक ग्रेड-03 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे जिला न्यायालय परिसर में आयोजित होगी। चयन समिति की अध्यक्ष एवं एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि परीक्षा के लिए अंतिम पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर अनुक्रमांक आबंटित किया गया है। अभ्यर्थी अपने अनुक्रमांक/पंजीयन क्रमांक, कौशल परीक्षा तिथि की सूचना का अवलोकन https://districts.ecourt.gov.in/dhamtari वेबसाईट पर और जिला न्यायालय की सूचना पटल पर कर सकते हैं। अभ्यर्थियों से परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व उपस्थित रहने कहा गया है। विलंब से उपस्थित होने पर परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थी दस्तावेज परीक्षण के लिए अपने मूल दस्तावेज सहित अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है।

बेमेतरा जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हे अवसर प्रदान करने के उदेष्य से जिला कार्यालय स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बेमेतरा रुम न. 65 में 06 जुलाई 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोप. 03:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नियोक्ता नवकिसान बायो प्लांट बिलासपुर द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव के 20 पद योग्यता 10वीं, 12वीं वेतनमान 8500-15000 आयु 20 से 35 वर्ष स्थल बेमेतरा जिला हेतु भर्ती किया जाना है। जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है। अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य पूर्ण जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। अधिसूचित रिक्त पदों पर रोजगार के अवसर प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक रोजगार कार्यालय का पंजीयन पत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एवं समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण पत्र के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बेमेतरा में दिनांक 06 जुलाई 2023, दिन गुरुवार समय 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते है।

खैरागढ़ छत्तीसगढ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रायपुर के आदेशानुसार जिला कार्यालय खैरागढ में सहायक प्रोग्रामर जॉब दर के एक पद की भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 05 जुलाई 2023 से 25 जुलाई 2023 शाम 5 बजे तक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के जिला विपणन अधिकारी चंद्रपाल दीवान से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में सहायक प्रोग्रामर के 01 पद हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यता - बी.ई कम्प्यूटर सांईस अथवा सूचना प्रौद्योगिकी , आई.टी प्रोग्रामर बी.टेक प्रथम श्रेणी के साथ या कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। एम.सी.ए, एम.सी.एम, एम.एम.सी कम्प्यूटर साईस सूचना प्रौद्योगिकी आईटी में स्नातकोत्तर डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ या कुल कुल मिलाकर कम से कम 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। बी.एस.सी, बी.एस.सी कम्प्यूटर साईस, सूचना प्रौद्योगिकी आई टी में स्नातक डिग्री प्रथम श्रेणी के साथ कुल मिलाकर कम से कम 65 प्रतिशत अंक या समतुल्य श्रेणी होना चाहिए। आवेदन पत्र की प्राप्ति और जमा ऑफलाइन मोड से कार्यालयीन अवधि में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है अथवा राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित जिला कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई से सम्पर्क कर सकते हैं।

Full View

नारायणपुर माईक्रो वाटरशेड सचिवों की संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। अभ्यर्थी पात्र व अपात्र सूची कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in से अवलोकन कर 13 जुलाई शाम 5.30 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से प्रस्तुत कर दावा-आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

Tags:    

Similar News