CG Job Alert: 8वीं पास के लिए इन जिलों में निकली बंपर भर्ती, सैलरी होगी इतनी...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बंपर पदों पर नौकरी निकली है। 8वीं पास युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। नीचे पढ़ें जिलेवार डिटेल्स...
1. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा के माध्यम से 15 जून को लाइवलीहुड कॉलेज सुकमा में सुबह 11 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक गार्डियन्स सिक्योरिटी एण्ड फैसिलीटी प्राइवेट लिमिटेड एसएसडी हैदराबाद के माध्यम से छत्तीसगढ़ और हैदराबाद के लिए 400 पदों पर युवाओं का चयन किया जाएगा। जिनमें सिक्योरिटी गार्ड के 350 पदों में आयुसीमा 20 से 35 वर्ष, शरीरिक कद 167.5 सेमी, शैक्षणिक योग्यता 8वीं से 10वीं उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण तथा सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50 पदों में आयुसीमा 30-35 वर्ष, शरीरिक कद 172 सेमी, शैक्षणिक योग्यता स्नातक और एनसीसी की सी प्रमाण पत्र निर्धारित की गई है। उक्त दानों पदों में शरीरिक वजन न्यूनतम 50 किलो और प्रतिमाह वेतन 14500 से 17500 रखी गई है। चयनित अभ्यर्थियों को गार्डियंस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में एक माह का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा से संपर्क कर सकते है।
2. बलरामपुर जिला रोजगार अधिकारी ने बताया है कि भारतीय सुरक्षा परिषद नई दिल्ली एवं सीस इंडिया लिमिटेड के तत्वाधान में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को सुरक्षाकर्मी के पद पर चयन हेतु पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर तिथिवार प्रातः 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत 15 जून 2023 को जनपद पंचायत कुसमी में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इसी प्रकार 16 जून को जनपद पंचायत शंकरगढ़ में, 19 जून को जनपद पंचायत राजपुर, 20 जून को जनपद पंचायत वाड्रफनगर, 21 जून को जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर, 22 जून को जनपद पंचायत बलरामपुर तथा 23 जून को लाईवलीहुड कॉलेज बलरामपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। उक्त प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने हेतु इच्छुक बेरोजगार युवक अपने सभी दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
3. महासमुंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 जून 2023 को रोजगार कार्यालय परिसर, महासमुन्द में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक बॉम्बे इंटेलीजेंस सिक्युरिटी रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 80 पद हेतु 10वीं पास आवेदकों की भर्ती 12 हजार से 15 हजार के मासिक वेतन पर की जायेगी। उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दे सकते हैं।
4. संविदा भर्ती-उप संचालक कृषि महासमुंद में विभिन्न पदों हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। पात्र अभ्यर्थी 25 जून 2023 तक कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद में आवेदन जमा कर सकता है। आवेदन पत्र के साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास प्रमाण पत्र स्व प्रमाणित प्रतियों के साथ जमा कर सकता है। पृथक-पृथक पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा। रिक्त पदों में प्रबंधन विशेषज्ञ, लेखापाल, डब्ल्यूडीटी सदस्य (यांत्रिकी), डब्ल्यूडीटी सदस्य (आजीविका), डब्ल्यूडीटी सदस्य (समूह विकास), लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप संचालक कृषि महासमुंद से सम्पर्क किया जा सकता है या जिले की वेबसाइट www.mahasamund.cg.nic.in का अवलोकन किया जा सकता है।