1696 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती: नोटिफिकेशन जारी, 15 फरवरी से 14 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती...
एनपीजी डेस्क। मध्यप्रदेश में MP-PNST व MP-SET 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए इतिहास, होम साइंस, लॉ, बॉटनी, हिंदी सहित 36 विषयों पर भर्ती और 255 पदों पर ग्रंथपाल की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी से शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन बंद होने की तारीख 26 फरवरी है।
एमपी पीएससी के लिए पीजी की डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। एमपी सेट के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत होना अनिवार्य है।
एमपी प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट-2022 (एमपी पीएनएसटी) के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से प्रारंभ की जाएगी। इस टेस्ट के माध्यम से 1050 रिक्तियों को भरा जाएगा।
अभ्यर्थियों के पास बीएससी नर्सिंग में एडमीशन के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की कक्षा हायर सेकेण्ड्री भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान एवं अंग्रेजी (अनिवार्य) विषयों को लेकर कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त होने आवश्यक है। प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एमपी पीएनएसटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी से प्रारंभ होगी। जबकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने की अंतिम तिथि 1 मार्च निर्धारित की गई है।