Dhanbad Liquor Scam News: शराबी चूहों का कारनामा! पी गए 802 बोतल अंग्रेजी शराब, बोतल और ढक्कन भी चट कर गए, जांच में जुटे अधिकारी
Dhanbad Liquor Scam News: आपने अब तक ये तो सुना होगा कि चूहे घर के सामान या सब्जियां कुतर देते हैं. लेकिन क्या आपने ये सूना है कि चूहे ने शराब पी हो. जी हाँ ऐसा हुआ है. झारखंड के चूहे शराब भी पीते हैं. झारखंड के धनबाद में कुछ ही दिनों में चूहे 802 बोतल शराब पी गए. इस खबर ने सबको चौंका दिया है.
Dhanbad Liquor Scam News
Dhanbad Liquor Scam News: आपने अब तक ये तो सुना होगा कि चूहे घर के सामान या सब्जियां कुतर देते हैं. लेकिन क्या आपने ये सूना है कि चूहे ने शराब पी हो. जी हाँ ऐसा हुआ है. झारखंड के चूहे शराब भी पीते हैं. झारखंड के धनबाद में कुछ ही दिनों में चूहे 802 बोतल शराब पी गए. इस खबर ने सबको चौंका दिया है.
यह पूरा मामला धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता क्षेत्रों की शराब दुकानों का है. आरोप है यहाँ चूहों ने 802 बोतल विदेशी शराब पी ली. चूहों ने बोतलों के ढक्कन चबाकर शराब पी ली है. आरोप दुकान के व्यापारियों ने लगाया है. चूहे के शराब पीने की घटना ने सभी चौका दिया है.
दरअसल, झारखंड में 1 सितंबर से नई शराब नीति लागू होने जा रही है. इससे पहले राज्य प्रशासन शराब के स्टॉक की जांच कर रही है. सरकारी शराब दुकानों में मौजूद स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. इसी जांच अभियान के तहत जांच टीम निरक्षण करने के लिए बलियापुर और प्रधानखंता स्थित दुकानों पर पहुंची. वहां जहां की गयी तो तो कई शराब की बोतलें खाली मिलीं और कई की ढक्कनों में छेद थे.
कूल 802 शराब की बोतल खाली थी या तो या उनमें कमी थी. जब संचालकों से सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया. जिसे सून अधिकारी भी हैरान रह गए. संचालकों न बताया कि "चूहों ने ढक्कन कुतरकर शराब पी ली." सारे आरोप चूहे पर लगा दिए गए. अधिकारियों को बताया कि, "चूहों ने बोतलों के ढक्कन चबा दिए और शराब पी ली" .
हालांकि उत्पाद विभाग ने इस जवाब को 'बकवास' बताया और नुकसान की भरपाई के लिए दुकान संचालकों को नोटिस भेजा रहा है. सहायक आबकारी आयुक्त रामलीला रवानी ने कहा कि व्यापारियों को नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भेजे जाएंगे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी चूहों पर गांजा और भांग खाने के आरोप लगाए जा चुके हैं.