Jamshedpur Murder Suicide News : खूनी प्रेम कहानी : महिला चौकीदार का सरेराह गला रेता, फिर प्रेमी ने वीडियो पोस्ट कर दी जान; 9 साल के प्यार का रूह कंपा देने वाला अंत, पढ़े पूरी स्टोरी

Jamshedpur Murder Suicide News : पोटका थाना क्षेत्र में ड्यूटी से घर लौट रही 25 वर्षीय महिला ग्रामीण चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की उसके ही प्रेमी ने बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी।

Update: 2025-12-18 09:37 GMT

Jamshedpur Murder Suicide News : खूनी प्रेम कहानी : महिला चौकीदार का सरेराह गला रेता, फिर प्रेमी ने वीडियो पोस्ट कर दी जान; 9 साल के प्यार का रूह कंपा देने वाला अंत, पढ़े पूरी स्टोरी

Jamshedpur Murder Suicide News : जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पोटका थाना क्षेत्र में ड्यूटी से घर लौट रही 25 वर्षीय महिला ग्रामीण चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की उसके ही प्रेमी ने बीच सड़क पर गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी प्रेमी गणेश माझी ने भी अपने घर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दोहरी मौत ने न सिर्फ पुलिस महकमे में मातम पसरा दिया है, बल्कि प्रेम संबंधों के खौफनाक अंत की एक नई कहानी लिख दी है।

Jamshedpur Murder Suicide News : बीच सड़क पर हुआ खूनी खेल

जानकारी के मुताबिक, ज्योतिका हेंब्रम की बहाली इसी साल 2025 में ग्रामीण चौकीदार के पद पर हुई थी। वह पोटका थाना में तैनात थी और मृदु स्वभाव के कारण अपने सहकर्मियों में काफी लोकप्रिय थी। मंगलवार को ज्योतिका प्रखंड कार्यालय में मंगल दिवस की ड्यूटी खत्म कर अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी। थाना से महज दो किलोमीटर दूर केंदमुड़ी गांव के पास पहले से घात लगाए बैठे उसके प्रेमी गणेश माझी (28 वर्ष) ने उसे रोका। दोनों के बीच कहासुनी हुई और गुस्से में आकर गणेश ने धारदार चाकू से ज्योतिका का गला रेत दिया। ज्योतिका की मौके पर ही मौत हो गई।

Jamshedpur Murder Suicide News : सुसाइड से पहले वीडियो में लगाए आरोप इस वारदात को अंजाम देने के बाद गणेश मांझी मौके से फरार होकर अपने घर पहुँचा। वहां उसने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज वीडियो शेयर किया। वीडियो में गणेश ने स्वीकार किया कि वह ज्योतिका से पिछले 9 साल से प्यार करता था। उसने आरोप लगाया कि ज्योतिका ने शादी से इनकार कर दिया था और उसके संबंध किसी और से हो गए थे। इसी शक और धोखे की आग में जलकर उसने हत्या का यह खौफनाक कदम उठाया। वीडियो पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस की जांच और परिजनों का हाल

घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी कुमार शिवाशीष और डीएसपी संदीप भगत मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। ज्योतिका के पिता देवराज हेंब्रम और भाई विश्वनाथ टुडू का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और उन्होंने दोषी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी, लेकिन आरोपी ने पहले ही खुद की जान ले ली। पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग और शक के एंगल से मामले की गहराई से जांच कर रही है।

अतीत में जमशेदपुर और झारखंड की ऐसी ही खौफनाक घटनाएं

प्रेम में पागलपन और उसके बाद हत्या-सुसाइड का यह कोई पहला मामला नहीं है। जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में पहले भी ऐसी कई दिल दहला देने वाली वारदातें हुई हैं:

रांची लव ट्रायंगल मर्डर (2024): राजधानी रांची में भी कुछ महीने पहले एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या की थी क्योंकि वह किसी और से शादी करने वाली थी।

बिष्टुपुर डबल मर्डर (2023): जमशेदपुर के पॉश इलाके बिष्टुपुर में भी एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका और उसकी मां की हत्या कर दी थी और बाद में खुद को भी नुकसान पहुँचाने की कोशिश की थी।

टेल्को हत्याकांड (2022): टेल्को थाना क्षेत्र में एक युवक ने एकतरफा प्यार में अपनी महिला मित्र के घर में घुसकर उसे मार डाला था।

साहिबगंज का चर्चित मामला (2022): झारखंड के साहिबगंज में रबिका पहाड़िन की उसके पति और प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी और शव के कई टुकड़े कर दिए थे, जिसने पूरे देश को हिला दिया था।

Tags:    

Similar News