CG IPS Transfer: एसपी ट्रांसफर, कांकेर हिंसा में एसएसपी की छुट्टी, दो जिलों के एसपी के तबादले, देखिए राज्य सरकार का आदेश

CG IPS Transfer: कांकेर के आमाबेड़ा हिंसा के बाद वहां के एसएसपी को सरकार ने हटा दिया है। इसके अलावा गरियांबद जिले के एसपी बदले गए हैं। याने दो जिलों के एसपी के ट्रासंफर हुए हैं। नीचे देखिए आदेश...

Update: 2025-12-22 15:30 GMT

IPS Transfer News

CG IPS Transfer: रायपुर। कांकेर हिंसा में बड़ा एक्शन लेते हुए विष्णुदेव साय सरकार ने कांकेर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण अलेसेला को हटा दिया है। उनकी जगह 2019 बैच के आईपीएस निखिल राखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। निखिल हाल में नारायणपुर कलेक्टर बनाई गईं नम्रता जैन के पति हैं।

उधर, आईपीएस बनने के बाद भी पर्यटन बोर्ड में बैठे देवव्रत सिरमौर को सरकार ने वापिस बुलाकर गरियाबंद का एसपी नियुक्त किया है। बहरहाल, देखिए राज्य सरकार का आदेश...



 


Tags:    

Similar News