Dhanbad ACB Raid : टाटा मोटर्स शोरूम में घुसी एंटी करप्शन टीम; करोड़ों का काला निवेश और फरार मालकिन, IAS कनेक्शन से हड़कंप, पढ़े पूरी खबर

Dhanbad ACB Raid : धनबाद : कोयलांचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Update: 2026-01-05 12:22 GMT

Dhanbad ACB Raid : टाटा मोटर्स शोरूम में घुसी एंटी करप्शन टीम; करोड़ों का काला निवेश और फरार मालकिन, IAS कनेक्शन से हड़कंप, पढ़े पूरी खबर

Dhanbad ACB Raid Tata Motors Showroom : धनबाद : कोयलांचल में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। धनबाद के बरवाअड्डा स्थित काशीटांड़ टाटा मोटर्स शोरूम (मोटोजेन) पर एसीबी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति (DA Case) और करोड़ों रुपये के संदिग्ध निवेश को लेकर की जा रही है, जिसने पूरे व्यापारिक जगत में हड़कंप मचा दिया है।

Dhanbad ACB Raid Tata Motors Showroom : रांची और धनबाद एसीबी की संयुक्त स्ट्राइक इस बड़ी छापेमारी में रांची और धनबाद एसीबी की टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं। सुबह होते ही एसीबी के अधिकारियों ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशीटांड़ स्थित शोरूम को अपने घेरे में ले लिया। मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। टीम शोरूम के भीतर वित्तीय लेन-देन, बैंक स्टेटमेंट और निवेश से जुड़े डिजिटल दस्तावेजों की गहनता से जांच कर रही है।

फरार मालकिन स्निग्धा सिंह पर शिकंजा

जांच का मुख्य केंद्र टाटा मोटर्स और महिंद्रा के छह शोरूम्स की मालकिन और निदेशक स्निग्धा सिंह हैं। स्निग्धा सिंह पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है और वह फिलहाल कानून की पकड़ से बाहर (फरार) चल रही हैं। एसीबी को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इन शोरूमों में करोड़ों रुपये का ऐसा निवेश किया गया है, जिसका स्रोत पूरी तरह से संदिग्ध है। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इस भारी-भरकम रकम का असली मालिक कौन है।

IAS विनय चौबे के करीबियों से जुड़े तार?

सूत्रों के अनुसार, एसीबी की यह कार्रवाई हाल के दिनों में झारखंड के कई रसूखदारों पर हुई छापेमारी की अगली कड़ी है। इससे पहले इसी महीने जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे के करीबी श्रवण जालान और दुमका के कारोबारी नवीन पटवारी के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी। संदेह जताया जा रहा है कि स्निग्धा सिंह के शोरूम्स में लगा पैसा भी उसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है जिसे एसीबी खंगाल रही है।

कर्मचारियों से पूछताछ और कागजात जब्त

छापेमारी के दौरान शोरूम में मौजूद कर्मचारियों से अधिकारियों ने घंटों पूछताछ की है। टीम ने कई महत्वपूर्ण फाइलें और हार्ड ड्राइव जब्त की हैं। एसीबी के अधिकारियों का कहना है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि शोरूम विस्तार में लगाया गया पैसा कहां से आया और इसमें किन बड़े चेहरों की भूमिका है। जांच पूरी होने के बाद आधिकारिक तौर पर जब्त की गई संपत्ति का खुलासा किया जाएगा।

Tags:    

Similar News