Banka Bihar School News : झंडा रोहण के बाद तिरंगे के पाइप से निकला जहरीला सांप, अफरा-तफरी में जमीन पर आ गिरा झंडा, जानें फिर क्या हुआ

Banka Bihar School News : बांका बिहार में उस समय अफरा तफरी मच गया जब तिरंगा झंडा फहराने वाले पाइप के अन्दर से विशालकाय जहरीला सांप निकल आया, झंडा फहरने ही वाला था उतने में सर्प बाहर निकल आया

Update: 2026-01-27 13:21 GMT

Banka Bihar School News : झंडा रोहण के बाद तिरंगे के पाइप से निकला जहरीला सांप, अफरा-तफरी में जमीन पर आ गिरा झंडा, जानें फिर क्या हुआ

Snake in Flag Pipe Banka : बांका : बांका बिहार में उस समय अफरा तफरी मच गया जब तिरंगा झंडा फहराने वाले पाइप के अन्दर से विशालकाय जहरीला सांप निकल आया, झंडा फहरने ही वाला था उतने में सर्प बाहर निकल आया, लोगो के हाथ से पाइप छुट गया और झंडा नीचे जमीन में गिर गया और लोग सर्प भगाने में लग गए

बांका जिले के रजौन खंड के अन्दर आने वाले एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण के बाद उस समय हडकंप मच गया जब झंडे के पाइप से अचानक एक जहरीला सर्प निकल गया, इसका वीडियो भी आज सुबह से सोशल मिडिया प्लेटफोर्म में वायरल हो रहा है, झंडा फहराने के बाद लोग डर के मारे पाइप वही छोड़ दिए और लाठी डंडो से सर्प को मारने लग गए, इस अफरा तफरी में झंडा निचे गिर गया जिसे लोग तिरंगे का अपना बता रहे है और कई प्रकार के कमेन्ट कर रहे है

जब झंडा नीचे गिरा

झंडा रोहण के बाद जब झंडा नीचे गिर गया तो लोग इस घटना से नाराज हो रहे है, प्राप्त जानकारी के अनुसार चिलकावर-असौता पंचायत के अन्दर आने वाले असौता में 26 जनवरी को शिक्षको द्वारा धूमधाम से झंडोरोहण किया गया इस रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन के बाद प्रसाद बांटा गया उसके बाद सभी लोग अपने घर चले गए, लेकिन उस समय कुछ बच्चे स्कुल में ही थे, इसी दौरान अचानक झंडे के पाइप से एक सांप निकलता दिखाई दिया, इसके बाद बच्चो ने चिल्लाना शुरू कर दिया जिसके बाद आस पास के लोग वहा पहुंचे

इसी अफरा तफरी में झंडा लगा पाईप नीचे जमीन में गिर गया, और लाठी डंडो से लोग सर्प को मारने लग गए , इस घटना में तिरंगे झन्डे का प्रोटोकाल के तहत अपमान हुआ, जिसको लेकर तरह तरह के कमेन्ट किये जा रहे है आखरी में गाँव वालो ने सर्प को मार डाला उसके बाद एक लोहे के पाइप के द्वारा झंडे को फिर खड़ा किया गया लोगो का कहना है की झंडा रोहण से पहले पाइप की अच्छी तरह जाँच हो थी

Tags:    

Similar News