शतक नहीं बना पाने से निराश थे ईशान किशन, गर्लफ्रेंड ने ऐसे बढ़ाया मनोबल
नईदिल्ली 29 सितम्बर 2020. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें चौकों-छक्कों की बरसात के साथ-साथ 400 से अधिक रन बने. हाई स्कोरिंग मैच में दोनों तरफ से कुल 5 अर्धशतक भी लगे.
रांची के रहने वाले ईशान किशन ने 2 चौकों और 9 छक्कों की मदद से केवल 58 गेंदों में 99 रन बनाये. मुंबई की हार और शतक नहीं बना पाने से ईशान किशन काफी निराश थे. आउट होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूम पहुंचे, तो काफी समय तक वो जमीन पर पैड पहने हुए बैठे रहे. उनकी कई सारी तसवीरे इस समय सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं. जिसपर फैन्स उनकी विस्फोटक पारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ईशान किशन के शतक पूरा नहीं कर पाने और टीम की हार से एक और शख्स निराशा था, हालांकि वो ईशान को निराशा से बाहर निकालने की पूरी कोशिश भी की.
जी हां, मैं यहां बात हो रही है ईशान किशन की कथित गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया की. अदिति ने ईशान किशन को निराशा से बाहर निकालने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अपने इंस्ट्रा स्टोरी का सहारा लिया. उन्होंने ईशान किशन का 99 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटते हुए वीडियो को अपना इंस्टा स्टोरी बनाया.