भड़के इरफान पठान, कहा- अगर तुम चिकित्सक/डॉक्टर्स पर हमला करोगे, तो तुम्हेे…

Update: 2020-04-16 14:28 GMT

नईदिल्ली 16 अप्रैल 2020. इस हमले में डॉक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए। हमले में पुलिस की गाड़ी और एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। शर्मनाक बात यह है कि इसके बावजूद यहां पर पुलिस पर हमला होता रहा और यह सिलसिला तीन घंटे तक चला। अब इस घटना पर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने गुस्सा जाहिर किया है। इरफान पठान ने इस पर ट्वीट कर इसे शर्मनाक बताया है।

मुरादाबाद में हुई घटना को लेकर इरफान पठान ने कहा- अगर तुम चिकित्सक/डॉक्टर्स पर हमला करोगे, तो तुम्हेे बचाएगा कौन? मुरादाबाद में डॉक्टर्स पर ये हमला बड़ा ही शर्मसार करने वाला है। इससे पहले उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर केरल राज्य की तारीफ की थी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं आया है। वे बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो लोगों की सबसे ज्यादा टेस्टिंग भी कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News