IPS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट Adl कमिश्नर बनाये गये हैं….रतन लाल डांगी होंगे बिलासपुर के नये आईजी….ये होंगे सरगुजा के नये आईजी… पूरी लिस्ट देखिये

Update: 2020-12-30 02:30 GMT
IPS ट्रांसफर बिग ब्रेकिंग : दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट Adl कमिश्नर बनाये गये हैं….रतन लाल डांगी होंगे बिलासपुर के नये आईजी….ये होंगे सरगुजा के नये आईजी… पूरी लिस्ट देखिये
  • whatsapp icon

रायपुर 20 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ में सीनियर IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है। बिलासपुर आईजी दीपांशु काबरा ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बनाये गये हैं। वहीं सरगुजा के आईजी रतनलाल डांगी अब बिलासपुर के नये आईजी होंगे। राज्य सरकार ने 6 नये सीनियर आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। टीआर पैकरा को अपर परिवहन आयुक्ति से पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है। आरपी राय को डीआईजी सरगुजा से प्रभारी आईजी सरगुजा बनाया गया है। वहीं संजीव शुक्ला कांकेर के डीआईजी से उप संचालक चंद्रखुरी अकादमी बनाये गये हैं। वहीं डिप्टेशन पर आये विनित खन्ना पीएचक्यू से डीआईजी कांकेर बनाये गये हैं।

 

Tags:    

Similar News