
नईदिल्ली 31 मार्च 2020। कोरोना की वजह से क्रिकेट की सभी गतिविधियों पर विराम लग गया है जिसके चलते सभी क्रिकेटरों को अपने घर में कैद सा होना पड़ा है। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने घर का वीडियो शेयर किया है।
मोहम्मद कैफ ने इस वीडियो में शानदार कैप्शन दिया है। कैफ ने लिखा है कि लॉकडाउन प्रीमियर लीग, जूनियर कैफ ने सीनियर कैफ की गेंद पर जबरदस्त स्ट्रेट ड्राइव मारा। इस वीडियो में कैफ अपने बेटे संग क्रिकेट का मजा लेते नजर आ रहे हैं। कैफ की गेंद पर उनका बेटा एक स्ट्रेट ड्राइव मारता नजर आ रहा है। शॉट के बाद कैफ इसकी तारीफ भी करते हैं और उनका बेटा हवा में बैट उठाता है।