IPL: खिलाड़ियों को मिली राहत, संक्रमण से पीड़ित देशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए एकातंवास
नईदिल्ली 18 मार्च 2020। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन के लिए एकांतवास (कोरेंटीन) में रखने को तैयार हैं। सरकार ने अपनी ट्रेवल एडवाइजरी में 31 मार्च तक खास देशों के लोगों के प्रवेश को स्थगित कर रखा है। संक्रमण से पीड़ित कुछ देशों से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अनिवार्य रूप से एकांत में रहने को कहा गया है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा है कि अगर सरकार से क्लियरंस मिल जाती है और वीजा मिल जाते हैं तो विदेशी खिलाड़ियों को 14 दिन का एकांतवास देने को तैयार हैं। इस स्थिति में टीमें विदेशी खिलाड़ियों को अप्रैल के पहले हफ्ते में बुला सकती हैं और 14 दिन तक एकांत में रख सकती है लेकिन पहले वीजा मिलना जरूरी है। देखते हैं आगे क्या स्थिति बनती है।