IPL 2021: तीन बार की चैंपियन धौनी की CSK इस चौथी बार IPL ट्रॉफी पर कर पायेगी कब्जा, जानिए टीम में इस बार कितना है दम

Update: 2021-04-02 04:03 GMT

नई दिल्ली 2 अप्रेल 2021। IPL 2021 : महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में पिछले साल के दु:स्वप्न को भुला कर इस बार दमदार वापसी करने की कोशिश करेगी. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये 2020 के टूर्नामेंट में तीन बार की चैंपियन सीएसके प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी. यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला अवसर था, जबकि धौनी की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पायी थी. सीएसके को पिछले साल अपनी कमजोर बल्लेबाजी के कारण नुकसान उठाना पड़ा था. यदि इस विभाग में उसने सुधार नहीं किया, तो फिर उसकी वापसी की संभावना कम हो जायेगी. यही नहीं टीम को जीत दिलाने के लिए उसके तेज गेंदबाजों को भी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी


CSK की कमजोरी : टीम में उम्रदराज खिलाड़ी
सीएसके में उम्रदराज खिलाड़ी हैं और क्रिकेट के तेजतर्रार प्रारूप टी-20 में यह उसकी कमजोरी साबित हो सकती है. धौनी, रैना, रायडू और ताहिर जैसे उसके खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेलते. ऐसे में मैच अभ्यास की कमी टीम को भारी पड़ सकती है. धौनी के फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पाने से भी टीम को नुकसान हुआ है.

Tags:    

Similar News