IPL 2021 RR vs PBKS: कुमार संगकारा ने बताया क्यों सैमसन का सिंगल नहीं लेने का फैसला सही था

Update: 2021-04-13 09:22 GMT
IPL 2021 RR vs PBKS: कुमार संगकारा ने बताया क्यों सैमसन का सिंगल नहीं लेने का फैसला सही था
  • whatsapp icon

मुंबई 13 अप्रेल 2021। राजस्थान रॉयल्स टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास रखने के संजू सैमसन के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि उसे जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा। पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को आखिरी दो गेंद पर पांच रनों की जरूरत थी, और स्ट्राइक पर सैमसन थे। आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर सैमसन ने सिंगल लेने से इनकार कर दिया था और आखिरी गेंद पर वह छक्का लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए थे यह पूछने पर कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कैसे कर सकता है, संगकारा ने कहा, ‘जब आपकी शुरुआत शानदार होती है तो हर कोई निरंतरता की बात करता है। यह समझना होगा कि मैच दर मैच इसमें फर्क होता है। मैं चाहता हूं कि वह इस समय पूरी तरह से टेंशन-फ्री होकर अगली गेंद के बारे में सोचे।’ उन्होंने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और बल्लेबाज रियान पराग की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रियान खास खिलाड़ी है और यह सभी ने देखा। मोहम्मद शमी ने अपने सारे अनुभव के साथ उसे बम्पर डाली और रियान बल्ला अड़ा नहीं सका। मुझे रियान को बेखौफ होकर खेलते देखना अच्छा लगता है।’ उन्होंने कहा, ‘सकारिया ने इतने ऊंचे स्कोर वाले मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और शॉर्ट फाइन लेग पर शानदार कैच लपका।’ सकारिया के लिए यह कठिन समय था जिसके छोटे भाई ने जनवरी में आत्महत्या कर ली थी। उस समय वह मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा था। एक टेंपो चालक के बेटे सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा
क्या मिलेगी हरभजन सिंह को जगह? कुछ ऐसा हो सकता KKR का प्लेइंग XI
कप्तान सैमसन ने 63 गेंद में 12 चौकों और सात छक्कों की मदद से 119 रन बनाए, लेकिन आखिरी गेंद पर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और पंजाब किंग्स ने चार रनों से मैच अपने नाम कर लिया। संगकारा ने मैच के बाद कहा, ‘संजू को भरोसा था कि वह टीम को जीत तक ले जाएगा और वह करीब-करीब ले भी गया। आखिरी गेंद पर वह पांच या छह गज पीछे रह गया वरना वह छक्का ही होता।’ उन्होंने कहा, ‘संजू को ऐसा करते देखकर अच्छा लगा। आप एक रन से चूकने की बात कर सकते हैं, लेकिन मेरे लिए अहम बात खिलाड़ी का खुद पर भरोसा और प्रतिबद्धता है। संजू ने मैच को फिनिश करने की जिम्मेदारी ली, लेकिन कुछ गज से चूक गया। अगली बार वह दस गज आगे मारकर हमें जीत दिलाएगा।’

Tags:    

Similar News