IPL 2021 DC vs KKR: मैच के दौरान जब बच्चों की तरह लड़ने लगे शिखर धवन और दिनेश कार्तिक- Video वायरल

Update: 2021-04-30 03:53 GMT
IPL 2021 DC vs KKR: मैच के दौरान जब बच्चों की तरह लड़ने लगे शिखर धवन और दिनेश कार्तिक- Video वायरल
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 30 अप्रैल 2021। दिल्ली कैपिटल्स की पारी चल रही थी और अचानक कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बच्चों की तरह लड़ने लगे। इसका वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। दिनेश कार्तिक ने कुछ कहा और धवन जमीन पर ऐसे बैठ गए, जैसे लगा कोई बच्चा जिद कर रहा हो। दरअसल दिनेश कार्तिक ने धवन के खिलाफ स्टंपिंग की अपील की, और थर्ड अंपायर को रीप्ले देख इसका नतीजा बताना पड़ा। बात दिल्ली कैपिटल्स की पारी के 11.3 ओवर की है, जब वरुण चक्रवर्ती की वाइड गेंद पर दिनेश कार्तिक ने स्टंपिंग की अपील की। रीप्ले में साफ दिख रहा था कि धवन का पैर क्रीज के अंदर ही है और उन्हें नॉटआउट करार दिया गया। धवन उस समय 40 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे।
DCvsKKR: पृथ्वी शॉ ने बताया फॉर्म में वापसी के लिए किसकी सलाह आई काम


मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओरव में छह विकेट पर 154 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स ने 16.3 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर 156 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है।

Tags:    

Similar News