IPL 2021: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया नहीं टला है, कब होंगे बचे हुए मैच……..

Update: 2021-05-05 00:35 GMT
IPL 2021: BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया नहीं टला है, कब होंगे बचे हुए मैच……..
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 5 मई 2021। BCCI ने कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद IPL 2021 को स्थगित कर दिया है। इसके बाद सवाल उठ रहे थे कि क्या मौजूदा परिस्थितियों में आगे जाकर आईपीएल 14 रद्द किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 14 को रद्द नहीं किया गया है। 9 अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल 14 के इस सीजन में अब तक 29 मैच खेले गए थे। टूर्नामेंट में 31 मैच और बाकी हैं।

IPL 2021: Starting Date, Auction, Host Country, Teams | Basic facts - myKhel

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा कि एक बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आईपीएल को रद्द नहीं किया गया है। इसे टाला गया है। आईपीएल-14 के बचे हुए मैच होगे। उचित समय पर जब कोविड की स्थिति में सुधार होता है, तो इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि निलंबन का सुझाव देने वाली रिपोर्ट केवल 5 दिनों या एक सप्ताह के लिए है, ये बात भी सच नहीं है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पांच दिन या एक सप्ताह के बाद टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा, यह संभव नहीं है।
IPL 2021: 4 IPL franchises are likely to look for new leaders in IPL 2021, check details

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमों में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले आने के बाद मंगलवार को आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया। केकेआर को दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वाॉरियर की रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई थी। इसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाला मैच स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से तीन कोविड 19 के मामले सामने आए। इसी कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के दो खिलाड़ियों अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

Tags:    

Similar News