IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने बताया, क्यों पूरे सीजन रहेगा शिखर धवन का ऑरेंज कैप पर कब्जा……
नईदिल्ली 3 मई 2021। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शिखर धवन का बल्ला जमकर बोल रहा है। गब्बर अबतक खेले 8 मैचों में 380 रन जड़ चुके हैं और इस समय ऑरेंज कैप पर उनका कब्जा है। धवन के दमदार प्रदर्शन के चलते ही दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्ंस को हराकर प्वॉइंट टेबल में नंबर एक की कुर्सी हासिल कर ली है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि धवन जिस तरह की फॉर्म में हैं उसको देखते हुए यही लगता है कि आईपीएल 2021 के पूरे सीजन कैप उनके सिर की शोभा बढ़ाने वाली है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश ने कहा, ‘शिखर धवन ने बीस्ट मोड चालू कर लिया है। जो हम उनको इस साल करते हुए देख रहे हैं, वैसे हम आमतौर पर नहीं देखते हैं।
वह पृथ्वी के जल्दी आउट होने के बाद शुरुआत में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। अगर पृथ्वी खेल रहे होते हैं, तो वह बैक सीट ले लेते हैं और उनको मारने का मौका देते हैं। जैसै ही पृथ्वी आउट हो जाते हैं, तो वह अपने खेलना का अंदाज बदल लेते हैं। वह स्टीव स्मिथ को मौका देते हैं कि वह हर गेंद पर एक रन बनाते हुए खेलते रहें और उनको फॉर्म में आने का मौका देते हैं। और वह क्रीज पर काफी लंबे समय तक टिके रहते हैं, वह अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हैं अंत तक नॉटआउट रहने की, जो कि हमेशा नहीं होता है।’