US China Trade War: चीन ने अमेरिका पर ठोका 125% का टैरिफ, शी जिनपिंग ने दी खुली चेतावनी! पूरी दुनिया हैरान!

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध अब चरम पर पहुंच गया है। चीन ने अमेरिकी सामानों पर टैरिफ को 84% से बढ़ाकर 125% कर दिया है, जो 12 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

Update: 2025-04-11 11:42 GMT
US China Trade War: चीन ने अमेरिका पर ठोका 125% का टैरिफ, शी जिनपिंग ने दी खुली चेतावनी! पूरी दुनिया हैरान!
  • whatsapp icon

US China Trade War: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध बढ़ता जा रहा है। अब चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ को 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, टैरिफ को लेकर पहली बार चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि उनका देश अमेरिका के व्यापार युद्ध से डरता नहीं है। जिनपिंग ने कहा, "व्यापार युद्ध में कोई भी विजेता नहीं होता है और दुनिया के खिलाफ जाने का मतलब खुद के खिलाफ जाना है।"

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि चीन ने आयात किए जाने वाले अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त शुल्क बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है, जो पहले 84 प्रतिशत था। ये शुल्क 12 अप्रैल से लागू होंगे। चीन ने कहा कि अगर अमेरिका इस तरह उसके हितों को कुचलता रहा तो वो अंत तक प्रतिक्रिया देगा। मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में मुकदमा भी दायर किया है।

जिनपिंग ने कहा, "चीन किसी से डरता नहीं है। पिछले 70 साल में हुआ चीन का विकास कड़ी मेहनत और खुद पर निर्भर रहने का नतीजा है। चीन कभी दूसरों के दान के भरोसे नहीं रहा है। न ही कभी किसी की जबरदस्ती से डरा है। दुनिया कितनी भी क्यों न बदल जाए, चीन परेशान नहीं होगा।" जिनपिंग ने यह बातें स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात के दौरान कहीं, जो चीन दौरे पर हैं।

जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से अपील करते हुए कहा कि वो अमेरिकी की 'एकतरफा धौंस' का विरोध करने में चीन का साथ दे। उन्होंने कहा, "चीन और यूरोप को अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए और एकतरफा धमकाने वाली प्रथाओं का संयुक्त रूप से विरोध करना चाहिए। इससे न केवल हमारे अपने वैध अधिकारों और हितों की रक्षा होगी, बल्कि अंतररष्ट्रीय निष्पक्षता और न्याय की भी रक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।"

व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण दिया है कि अमेरिका ने चीन पर 125 प्रतिशत नहीं बल्कि 145 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 9 अप्रैल को चीन पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके एक दिन बाद व्हाइट हाउस ने बताया कि इसमें 20 प्रतिशत फेंटेनाइल टैरिफ भी जोड़ा गया है, जो मार्च 2025 से लागू था। इसके बाद चीन पर कुल अमेरिकी टैरिफ 145 प्रतिशत हो गया है।

चीन-अमेरिका के बीच कैसे भड़क रहा है टैरिफ युद्ध?

  • फरवरी में ट्रंप ने चीन पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया। बाद में इसे 20 प्रतिशत कर दिया गया।
  • 2 अप्रैल को ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया। इसके जवाब में चीन ने अमेरिका पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया।
  • इसके बाद ट्रंप ने चीन पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया। इसके बाद चीन ने भी टैरिफ 34 से बढ़ाकर 84 प्रतिशत कर दिया।
  • अब चीन ने फिर टैरिफ बढ़ा दिया है।
Tags:    

Similar News