Istanbul Earthquake Update: तुर्की में आया 6.2 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, हिलने लगी इमारतें, दहशत में लोग, वीडियो हुआ वायरल
Istanbul Earthquakes Update: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बुधवार दोपहर को तेज भूकंप से झटकों से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप सिल्वरी क्षेत्र के तट के पास मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

Istanbul Earthquakes Update: तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बुधवार दोपहर को तेज भूकंप से झटकों से लोग सहम गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार, यह भूकंप सिल्वरी क्षेत्र के तट के पास मरमारा सागर में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अभी तक नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर भयावह वीडियो साझा की जा रही है, जिसमें लोग सहमे दिख रहे हैं।
आज (23 अप्रैल 20250 दोपहर 3:19 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे। कुछ लोग अपने दफ्तर में थे, वो लोग भी बाहर निकल आए। यह भूकंप जमीन के सतह से 10 किलो मीटर की गहराई पर आया था। इसका केंद्र इंस्ताबुल से करीब 40 किमी दूर दक्षिण पश्चिम में मरमरा सागर में स्थित था।
6.2 Earthquake in Istanbul, Turkey
— Disasters Daily (@DisastersAndI) April 23, 2025
All networks are currently down, people are scared to go back to their homes
There were 6 stronger aftershocks. pic.twitter.com/dnco5ndj3Z
तुकिये में आए भूकंप का असर पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। इसका असर बुल्गारिया, ग्रीस और रोमानिया जैसे पड़ोसी देशों में भी महसूस किया गया। भूकंप के झटके लगते ही लोग दहशत में आ गए। चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस भूकंप से कितना नुकसान हुआ, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगीं। लोग चीखते-चिल्लाते हुए सड़कों पर आ गए। इस्तांबुल, अंकारा और इजमिर जैसे बड़े शहरों में भूकंप का असर महसूस किया गया। फिलहाल किसी बड़ी जनहानि या संपत्ति नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि कुछ पुरानी इमारतों में दरारें देखी गई हैं। दरअसल, तुर्किये दो प्रमुख फॉल्ट लाइनों के बीच स्थित है। लिहाजा यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। बता दें कि इससे पहले 6 फरवरी 2023 को तुर्किये में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। जिसकी वजह से देश में काफी तबाही मची थी। तब एक के बाद एक दो भूकंप आए थे। जिससे बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान हुआ था।
Turkiye has been hit by three earthquakes within 40 minutes, the strongest reaching 6.2 magnitude, — captured live on CNN Turk. pic.twitter.com/pzbnUMImNZ
— Intel Tower🗽 (@inteltower) April 23, 2025
जानिए क्यों आता है भूकंप
धरती के ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिलकर बनी हैं। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं। वहां भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे के क्षेत्र में घुसने की कोशिश करती हैं। ऐसे में जब ये प्लेट आपस में टकराती हैं, रगड़ती हैं, एक-दूसरे के ऊपर चढ़ती या उनसे दूर होती हैं। तब ऐसी स्थिति में जमीन हिलने लगती है। इसे ही भूकंप कहा जाता है। इसके अलावा उल्का प्रभाव और ज्वालामुखी विस्फोट, माइन टेस्टिंग और न्यूक्लियर टेस्टिंग की वजह से भी भूकंप आते हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है। इस स्केल पर 2.0 या 3.0 की तीव्रता का भूकंप हल्का होता है, जबकि 6 की तीव्रता का मतलब शक्तिशाली भूकंप होता है।