अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर शूटर दादी भी कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में हो रही दिक्कत

Update: 2021-04-29 03:39 GMT
अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज चंद्रो तोमर शूटर दादी भी कोरोना पॉजिटिव, सांस लेने में हो रही दिक्कत
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 29 अप्रैल 2021। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति बटोरी और राष्ट्रीय स्तर पर 50 से अधिक पदक जीतकर कामयाबी हासिल करने वाली बागपत के जौहड़ी गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय शूटर दादी चंद्रो तोमर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई है। फिलहाल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया है, जहां पर दादी को सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी। अब शूटर दादी चंद्रो तोमर की तबीयत ठीक बताई जा रही है। उनकी पोती शूटर सीमा तोमर का कहना है कि जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। इसके अलावा उनके पुत्र विनोद तोमर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अब माताजी की तबीयत में काफी सुधार है। चिकित्सकों ने कुछ टेस्ट कराए हैं, जिनकी रिपोर्ट आज शाम को या बुधवार सुबह आ जाएगी। उपचार में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। चिकित्सकों से बातचीत के बाद उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

दो महीने चंद्रो- प्रकाशी के साथ रही थीं तापसी- भूमि, ऐसे की थी 'सांड की आंख' की तैयारी - Entertainment News: Amar Ujala

उधर, जैसे ही दादी के ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई तो उनसे जुड़े लोगों ने दादी के लिए अलग-अलग ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य की कामना की। मूलरूप से शामली के गांव मखमूलपुर में शूटर दादी का जन्म एक जनवरी 1932 को हुआ। सोलह साल की उम्र में जौहड़ी के किसान भंवर सिंह से उनकी शादी हो गई। भरे-पूरे परिवार में निशानेबाजी सीखने की दिलचस्प कहानी है। बता दें कि साल 1998 में जौहड़ी में शूटिंग रेंज की शुरुआत डॉ. राजपाल सिंह ने की। लाडली पौत्री शेफाली तोमर को निशानेबाजी सिखाने के लिए वह रोज घर से शूटिंग रेंज तक जाती थी। शेफाली शूटिंग सीखती और चंद्रो तोमर देखती रहती थी। एक दिन चंद्रो तोमर ने एयर पिस्टल शेफाली से लेकर खुद निशाना लगाया। पहला निशाना दस पर लगा… दादी की निशानेबाजी देख रहे बच्चों ने तालियां बजाई। यहीं से शुरू हुआ चंद्रो तोमर की निशानेबाजी का सफर।

Tags:    

Similar News