भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने कहा- महीनों से नहीं देखा, याद आती है

Update: 2020-09-14 08:20 GMT
भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने कहा- महीनों से नहीं देखा, याद आती है
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 14 सितम्बर 2020. शमी की बेटी आइरा अपनी मां और क्रिकेटर की पूर्व पत्नी हसीन जहां के साथ रहती है। शमी भारत में लॉकडाउन के दौरान अपने फॉर्म हाउस में अभ्यास कर रहे थे। कोरोना काल में विकट हालातों के बीच शमी अपनी बेटी से नहीं मिल पाए। भावुक होते हुए उन्होंने कहा, ‘वह तेजी से बड़ी हो रही है। मुझे उसकी कमी महसूस होती है।’

किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मैच 20 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। टीम ने गुरुवार को अभ्यास मैच खेला था और शमी का मानना है कि सभी लय हासिल कर रहे है। आईपीएल के 10 नवंबर को खत्म होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी वहीं से ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरूआत टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से होने की उम्मीद है, जिसके बाद टेस्ट और फिर एकदिवसीय श्रृंखलांए खेली जाएंगी। विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने 2018-19 में पहली बार ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत का स्वाद चखा था।

Tags:    

Similar News