ODI और T20 रैंकिंग में टॉप 10 पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा खत्म…

Update: 2021-03-24 10:14 GMT
ODI और T20 रैंकिंग में टॉप 10 पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा खत्म…
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 24 मार्च 2021. आईसीसी की ताजा वनडे और टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का टॉप 10 से दबदबा खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर कप्तान विराट कोहली ने कब्जा कर रखा है. जबकि टी20 में कोहली को एक स्थान का लाभ हुआ और वो चौथे स्थान पर पहुंच गये हैं. वहीं खराब फॉर्म का सामना कर रहे केएल राहुल पांचवें स्थान पर हैं.

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के केवल दो खिलाड़ी हैं. पहले स्थान पर कोहली और तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल एक भारतीय गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में भी केवल एक ही भारतीय खिलाड़ी हैं, रविंद्र जडेजा वनडे ऑलराउंडरों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गये हैं.

टी20 की ताजा रैंकिंग टीम इंडिया के लिए निराश करने वाली है. टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में केवल दो खिलाड़ी ही हैं. नंबर 4 पर विराट कोहली और केएल राहुल पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. जबकि गेंदबाजी रैंकिंग और ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 10 से भारतीय खिलाड़ी गायब हैं.

ICC Ranking : ODI और T20 रैंकिंग में टॉप 10 पर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा खत्म, यहां देखें पूरी सूची

विराट कोहली को टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए धमाकेदार पारी खेलने का लाभ रैंकिंग में मिला है. कोहली पहले रैंकिंग में नंबर 5 पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर कोहली ने 52 गेंद में नाबाद 80 रन बनाये और रोहित के साथ 94 रन की भागीदारी निभायी थी.

जबकि रोहित उस मैच में 34 गेंद में 64 रन की बदौलत साप्ताहिक अपडेट में तीन पायदान के फायदे से 14वें स्थान पर पहुंच गये. यह अपडेट अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की शृंखला और भारत-इंग्लैंड श्रृंखला के अंतिम दो मैचों के बाद हुआ है.
भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर भी पांच पायदान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान पर पहुंच गये जबकि सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अच्छी प्रगति की है.
Tags:    

Similar News