बारिश की वजह से भारत-अफ्रीका वनडे रद्द, अब दूसरा ODI यहाँ होगा 15 मार्च को…

Update: 2020-03-12 13:34 GMT

नईदिल्ली 12 मार्च 2020। बारिश के कारण मैच भी टॉस भी संभव नहीं हो पाया और एक भी गेंद फेंके बिना ही इसे रद्द कर दिया गया। बारिश रुक-रुक कर हो रही थी और इस कारण मैदान गीला होने कारण अंत में इसे रद्द करने का ही फैसला लिया गया। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम जब सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था और वह मैच भी बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द हो गया था। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अब दूसरा मैच रविवार को लखनऊ में और तीसरा बुधवार को कोलकाता में खेला जाएगा।

वहीँ कोरोना की बात की जाये तो इस मैच पर भी कोरोना वायरस का असर साफ-साफ देखा जा सकता है। स्टेडियम के कई स्टैंड खाली हैं जहां लोगों की संख्या न के बराबर है। धर्मशाला की मौसम रिपोर्ट के अनुसार यहां दोपहर 2 और फिर 4 से 5 के बीच बारिश की उम्मीद है। ऐसे में इस मैच के रूक-रूक के होने की उम्मीद है। मैदान अभी तक गीला है। ऐसे में टॉस निर्धारित समय के बाद होगा। अब से कुछ ही देर में अंपायर निरीक्षण करेंगे और तय करेंगे कि टॉस कब तक हो पाएगा।

 

Tags:    

Similar News