इससे पहले धमतरी की जिला पंचायत सीईओ नम्रता गांधी थी, जिनका तबादला गौरेला पेंड्रा मरवारी के कलेक्टर के तौर पर किया गया है। वहीं मयंक चतुर्वेदी गौरेला पेंड्रा मरवारी में सहायक कलेक्टर थे, जिन्हें धमतरी का जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। वे जिला पंचायत धमतरी के 20 वें मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं।
IAS मयंक चतुर्वेदी ने लिया धमतरी CEO का चार्ज… 2017 बैच के IAS मयंक इससे पहले जीपीएम के थे सहायक कलेक्टर
धमतरी 2 जनवरी 2021। मयंक चतुर्वेदी ने धमतरी जिला पंचायत सीईओ का चार्ज संभाल लिया है। आज कलेक्टरेट में कलेक्टर जेपी मौर्य ने मयंक चतुर्वेदी को बुके देकर उनका स्वागत किया। 2017 बैच के IAS मयंक चतुर्वेदी का तबादला हाल में ही गौरेला पेंड्रा मरवाही से धमतरी किया गया है।