Winter Cream:सर्दी के मौसम में कौन से विंटर क्रीम का करें इस्तेमाल...जानिए बेस्ट क्रीम के बारे में

Update: 2023-12-23 06:20 GMT

Winter Cream:दिसंबर खत्म होने को है और ठंड अपने पूरे चरण में हैं.ठंड के आते ही ड्राई स्किन वालों के लिए न जाने कितनी समस्याएं बढ़ जाती है.जैसे-जैसे ठंड बढ़ती है,वैसे-वैसे त्वचा पर भी इसका असर दिखने लगता है.ड्राई स्किन पूरी तरह से फटी फटी दिखने लगती है.ड्राई और रूखी बेजान त्वचा का ठंड में कितना भी केयर कर लो ख़राब हो ही जाती है.त्वचा को समय समय पर मॉइस्चराइज़ करना बहुत जरूरी हो जाता है.अगर उसमें हम लापरवाही दिखा दें तो स्किन का क्या होगा इससे तो सभी अच्छे से वाकिफ हैं.अब ऐसे में त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ रखने के लिए महिलाएं तरह तरह की क्रीम या मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन उन्हें ये पता नही होता कि कैसे सही क्रीम या मॉइस्चराइज़र का चुनाव करें.स्किन की केयर के लिए सही मॉइस्चराइज़र के चुनाव से आपकी त्वचा ठंड में भी चमक उठेगी.तो चलिए जानते है कौन से बॉडी लोशन या क्रीम का इस्तेमाल करें: 

सर्दी के मौसम में इस्तेमाल करें ये क्रीम्स

बादाम तेल युक्त


विटामिन ई से भरपूर बादाम तेल युक्त क्रीम स्किन को हील करता है. साथ ही उसे नैचरल ग्लो भी देता है. त्वचा निकलने की समस्या, बेजान और सर्दियों की रूखी त्वचा जैसी सभी समस्याओं को दूर कर देता है.तो जब भी क्रीम खरीदें तो ध्यान रहे बादाम तेल युक्त हो.

शिया बटर युक्त


शिया बटर के बारे में तो आप जानते ही होंगे.शिया बटर युक्त क्रीम एक बार दिन में लगा लिया तो बार-बार क्रीम लगाने के झंझट से आपको निजात मिल जाएगा.जी हाँ शिया बटर में ऐसे तत्व होते हैं जो स्किन में लंबे समय तक नमी बनाएं रखते हैं.

ग्लिसरीन युक्त 


ग्लिसरीन के फायदे कौन नहीं जानता है.बचपन में नानी-दादी और माँ को इसका इस्तेमाल करते देखा होगा ,यहाँ तक कि स्किन मुलायम रखने के लिए माँ हमें भी लगाया करती थी.ग्लिसरीन स्किन के मॉइस्चर को लॉक कर के रखती है.जिससे स्किन ग्लो करती है साथ ही सॉफ्ट भी रहती है.ऐसे में ग्लिसरीन युक्त क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है.

कोकोआ बटर युक्त


कोकोआ बटर त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और रूखे पन को दूर करता है.साथ ही मुंहासे के निशान या दाग-धब्बे हटाने में भी मददगार है.कोकोआ बटर युक्त क्रीम का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा में चमक और नमी बरकरार रहेगी.

Tags:    

Similar News