Tips For Bouncy Hair: आपके पतले और कम बचे बाल भी दिखेंगे घने, इन आसान ट्रिक्स के साथ
Tips For Bouncy Hair: दिक्कत खासकर उन लोगों के साथ आती है जिनके बाल शुरू से ही कम घने होते हैं या जिनके बाल उम्र के साथ धीरे-धीरे कम होते चले गए हैं। तो आइए जानते है...
Tips for Bouncy Hair: सब चाहते हैं कि उनके बाल घने दिखें। घने बाल आपको खूबसूरत तो दिखाते ही हैं और खास कर लेडीज़ को अलग-अलग तरह की हेयर स्टाइल शौक से अपनाने की सहूलियत भी देते हैं। दिक्कत खासकर उन लोगों के साथ आती है जिनके बाल शुरू से ही कम घने होते हैं या जिनके बाल उम्र के साथ धीरे-धीरे कम होते चले गए हैं। लेकिन कुछ ऐसी आसान ट्रिक्स हैं जिन्हें आप अपने घर में आसानी से अपना सकते हैं और अपने बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखा सकते हैं। आइये जानते हैं कि कि अपने पतले बालों को घना दिखाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।
बालों को धोने के बाद तुरंत बनाएं पफ़
बालों को धोने के तुरंत बाद अपने बालों को सामने से क्राउन एरिया के ऊपर से पीछे ले जाते हुए एक रफ़ सा पफ़ बना लें या पीछे एक क्लच लगा लें। आप देखेंगी कि जब आपके बाल सूखेंगे तब इस पफ या क्लच को खोलने के बाद आपके बालों का वॉल्यूम बहुत ज्यादा नज़र आएगा।
बालों पर मूस लगाएं
अगर आप बालों का वॉल्यूम बढ़ाने के लिए स्पेशली कुछ प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं तो आप मूस ले सकते हैं। मूस को हमेशा बाल धोने के बाद हल्के गीले रहते ही लगाएं। फिर उंगलियों से मालिश करें। इसके बाद हेयर ड्रायर से बाल सुखाएं। इससे बालों की जड़ें ऊपर उठेंगी और बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखेगा।
रूट स्प्रे या वाल्यूम स्प्रे
इसी तरह आप बालों के लिए रूट स्प्रे या वॉल्यूम स्प्रे भी ले सकते हैं। हालांकि ये सब केमिकल्स से बने होते हैं और आपके बालों को थोड़ा डैमेज कर सकते हैं। फिर भी आपको अगर किसी खास फंक्शन के लिए अपने बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखाना है तो आप इन्हें कम मात्रा में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इनके इस्तेमाल के लिए आपके बाल वाॅश किए हुए और टाॅवेल से हल्के सुखाए हुए हों। अब स्प्रे बाॅटल को हिलाएं, बालों को ऊपरी हिस्से से हाथों से उठाएं और स्प्रे को सीधे जड़ों पर लगाएं।एक-दो मिनट इसे लगे रहने दें, फिर अपने सिर को उल्टा करें और अपनी जड़ों को ब्लो-ड्राई करें। इससे बालों का वॉल्यूम बहुत आसानी से ज्यादा दिखेगा।
हेयर ड्रायर मीडियम पर सैट हो
हेयर ड्रायर को हमेशा मीडियम पर सेट करें। बहुत ज्यादा हीट से बालों को नुकसान पहुंचता है।
रोलर्स लगाएं
वॉल्यूम स्प्रे या रूट स्प्रे की जगह रोलर्स ज्यादा काॅमन हैं। इन्हें अपने हल्के से गीले बालों पर लगाएं और सूखने पर खोल दें। रोलर्स के इस्तेमाल से बालों के डैमेज का खतरा भी कम होता है।
हेयर क्लिप वाॅल्यूमाइज़र
आप हेयर क्लिप वॉल्यूमाइज़र का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। जहां आप हेयर थिनिंग के शिकार हैं वहां पर हेयर क्लिप वाॅल्यूमाइज़र को लगाएं और उसके बाद अपना रूटीन मेकअप करें। उसके बाद बालों को ब्लो ड्राई करें। और क्लिप को निकाल दें। इससे भी आपके बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखेगा।
माइल्ड शैंपू का करें इस्तेमाल
अगर आपके बाल कम है तो किसी भारी शैंपू के बजाय माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें इससे आपके बाल हल्के और जानदार दिखेंगे।
पहले कंडीशनर, फिर शैंपू
हेयर थिनिंग से परेशान लोग बाल धोने की तकनीक को उल्टा कर सकते हैं। वे पहले कंडीशनर लगाएं। 30 सेकंड रुकें वॉश करें, फिर शैंपू लगाएं और 30 सेकंड बाद धो धें। इससे बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखाई देता है।
पार्टिंग बदलें
हमेशा एक तरफ की पार्टिंग करने (मांग निकालने) से उसे तरफ के बाल जल्दी झड़ने भी लगते हैं और सपाट भी रह जाते हैं। पार्टिंग बदलने से भी बालों का वॉल्यूम ज्यादा दिखाने में मदद मिलती है।
रात को बनाएं बन या हाई पोनीटेल
रात को सोने से पहले लेडीज़ अपने बालों में एक रफ सा बन या हाई पोनीटेल बनाकर सोएं तो उनके बाल कम झड़ते हैं और वॉल्यूम अच्छा रहता है।