Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल में दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का समापन...

Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल में दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का समापन...

Update: 2025-02-14 06:05 GMT
Shree Narayana Hospital: श्री नारायणा हॉस्पिटल में दो दिवसीय जटिल एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप का समापन...
  • whatsapp icon

Shree Narayana Hospital: चेन्नई के विख्यात कार्डियोलॉजिस्ट डॉ गनन राज एवं श्री नारायणा हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मनोज गुप्ता के अलावा शहर के अन्य विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में, देवेंद्र नगर, रायपुर स्थित "नारायणा हॉस्पिटल" में "दो दिवसीय कॉम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी एवं CTO वर्कशॉप" का समापन आज संपन्न हुआ.

इस वर्कशॉप में 7 से 8 ऐसे गंभीर हृदय रोगी मरीज, जिनकी एंजियोग्राफी में अनेक जटिलताएं और CTO होने के कारण किसी भी तरीके से उनकी नॉर्मली, एंजियोप्लास्टी या बाईपास सर्जरी करना संभव नहीं था.

उनकी मॉडर्न कटिंग एज टेक्नोलॉजी, जैसे:- IVUS, IVL एवं Rotablation इत्यादि के द्वारा सफल एन्जियोप्लास्टी की गईं, हृदय की इतनी जटिल बीमारियों का अत्यधुनिक तकनीक से सफल इलाज हो पाने के कारण, अगले दो-तीन दिनों में इन सभी मरीजों को पूर्णतया स्वस्थ्य अवस्था में हास्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया, श्री नारायणा हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने इस एंजियोप्लास्टी वर्कशॉप की सफलता का श्रेय कार्डियोलॉजी की पूरी टीम को दिया और कहा कि प्रांत के गंभीर हृदय रोगियों के लिए ऐसी अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग कर उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दिलाने को हमारी टीम हमेशा के लिए प्रतिबद्ध है.

Tags:    

Similar News