Shree Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में विश्व मधुमेह दिवस एवं विश्व निमोनिया दिवस पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर...
Shree Medishine Hospital: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में विश्व मधुमेह दिवस एवं विश्व निमोनिया दिवस पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर...
Shree Medishine Hospital: रायपुर। शहर के प्रमुख मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल, न्यू राजेन्द्र नगर द्वारा विश्व मधुमेह दिवस एवं विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 नवम्बर से 20 नवम्बर 2025 तक चलेगा।
अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य इस शिविर के माध्यम से नागरिकों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और मधुमेह व निमोनिया जैसे रोगों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है।
डायबिटीज हेल्थ चेकअप पैकेज सामान्यत: 2200 रुपये का होता है, जिसे विशेष ऑफर के तहत मात्र 999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस पैकेज में HbA1c, लिपिड प्रोफाइल, रैंडम ब्लड शुगर टेस्ट, कमर का माप, रक्तचाप जांच, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, ऊँचाई, बॉडी मास इंडेक्स, हाईपरटेंशन मूल्यांकन, डॉक्टर परामर्श तथा आहार विशेषज्ञ परामर्श शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त विश्व निमोनिया दिवस के अवसर पर निमोनिया डे स्पेशल ऑफर भी शुरू किया गया है। यह पैकेज सामान्यतः 1200 रुपये का है, जो अब मात्र 500 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें डॉक्टर परामर्श, छाती का एक्स-रे और नेब्युलाइजेशन की सुविधा दी जाएगी।
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि स्वास्थ्य की नियमित जांच और रोगों की समय पर पहचान से गंभीर बीमारियों से बचाव संभव है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारा उद्देश्य है।
यह ऑफर सीमित अवधि के लिए ही मान्य रहेगा। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल, न्यू राजेन्द्र नगर, अमलीडीह, रायपुर (छत्तीसगढ़) में संपर्क कर सकते हैं या फोन नंबर 8518884936, 7880003497 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।