Raipur Ramkrishna Care Hospital: रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में नई डिवाईस द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर

Raipur Ramkrishna Care Hospital:

Update: 2024-02-03 15:00 GMT

Raipur Ramkrishna Care Hospital रायपुर | मध्यभारत में पहली बार, विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने सनराइज फाउंडेशन के साथ मिलकर निशुल्क थर्मोग्राफी-थर्मलेटीक्स डिवाईस द्वारा स्तन कैंसर की जाँच की शुरुआत की| मध्य भारत में पहली बार इस तकनीक का उपयोग स्तन कैंसर के प्रशिक्षण के लिए किया जायेगा थर्मोग्राफी में प्रशिक्षित ओन्कोलोजिस्ट डॉ रवि जायसवाल इसे स्तन कैंसर का पता लगाने के लिए एक सामूहिक स्क्रीनिंग उपकरण बतलाते है, जिससे किसी भी प्रकार के स्पर्श या दर्द महसूस नहीं होता है, और यह पूरी तरह से विकिरण मुक्त है| डॉ देबा दुलाल बिस्वाल ने बताया की रामकृष्ण केयर अस्पताल ने 3 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर महिलाओ में स्तन कैंसर (थर्मोग्राफी द्वारा) सवाईकल कैंसर (पैप स्मीयर द्वारा) और पुरुषो में ओरल कैंसर की जाँच के लिए कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कर रहा है, अस्पताल के डॉ सौरभ जैन स्क्रीनिंग के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरूकता बढाने पर जोर देते है, जिससे हम शुरूआती चरण में ही कैंसर का निदान कर सके|

रामकृष्ण केयर अस्पताल के मेडिकल एवं मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप दवे जो विगत 35 वर्षो से भी अनुभवी एवं कुशल सर्जन के रूप में विख्यात है, जिन्होंने अपने कठिन परिश्रमो व प्रयासों से रामकृष्ण केयर अस्पताल को श्रेष्ठ व विश्वस्तरीय हॉस्पिटल का स्थान दिलाया|



Full View


Tags:    

Similar News