Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024: सालाना 436 रुपए देकर पाएं 2 लाख का लाभ, अपने परिवार को दें आर्थिक सुरक्षा, जानें पात्रता, खास बातें और आवेदन का तरीका
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सरकार देश के लोगों को टर्म इंश्योरेंस कवर दे रही है। इस स्कीम में आप महज 436 रुपये का निवेश करके 2 लाख रुपये का बीमा कवर का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं PMJJYBY की खास बातें, पात्रता और आवेदन का तरीका?
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: अनिश्चितताओं से भरे इस जीवन में आज के वक्त में लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बहुत जरूरी हो गई है। हालांकि गरीब तबके के लोग पैसों की कमी के चलते जीवन बीमा नहीं करा पाते हैं, इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की शुरुआत की थी। इस योजना की शुरुआत मई 2015 में की गई थी।
सालाना 436 रुपये का प्रीमियम
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इसमें लाभार्थी को सालाना 436 रुपये का प्रीमियम भरना पड़ता है। किसी हादसे या किसी दुर्घटना के चलते योजना धारक की मौत होने पर परिजनों को 2 लाख रुपए मिलते हैं।
हर महीने लगभग 40 रुपये का भुगतान
यानी हर महीने आपको लगभग 40 रुपये का भुगतान करना होगा। आपको इसके बदले 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल बीमा मिलेगा। इसके लिए केंद्रीय सरकार ने लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन से अनुबंध किया है। प्रीमियम की राशि हर साल 31 मई को खाताधारकों के बैंक अकाउंट से ऑटो डेबिट के माध्यम से काटी जाती है। यह एक वर्ष की जीवन बीमा है, लेकिन हर साल इसे बदलना होता है।
2 लाख रुपए तक का कवर
इस योजना के तहत किसी की भी अचानक मौत होने पर भारत सरकार के द्वारा 2 लाख रुपए तक का कवर मिलता है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में पॉलिसी प्लान का लाभ लेने के लिए एक व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से गरीब और वंचित लोगों को फायदा मिलता है।
- योजना- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJYBY)
- केंद्र सरकार की योजना
- योजना की शुरुआत- 9 मई 2015 को
- उद्देश्य- दुर्घटना में आर्थिक लाभ देना
- एक्सीडेंटल बीमा राशि 2 लाख रुपए
- आधिकारिक वेबसाइट- jansuraksha.gov.इन
Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसी व्यक्ति की मौत पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता देना है। भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का शुभारंभ खासकर उन लोगों के लिए किया है, जो मृत्यु के बाद भी अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा की चिंता करते हैं। इस योजना के तहत अगर पॉलिसी धारक की 18 से 50 वर्ष की उम्र में मौत हो जाती है, तो सरकार उनके परिवार को 2 लाख की धनराशि देगी, ताकि वे अचानक से असहाय न हो जाएं।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का फायदा
- योजना का लाभ सिर्फ 18 वर्ष से 50 वर्ष के लोग उठा सकते हैं।
- अगर मौत 55 वर्ष से कम उम्र में होती है, इस योजना का कवरेज मिलेगा।
- मृतक के परिवार को 2 लाख की आर्थिक सहायता।
- बैंक में खाता होना जरूरी।
- इस योजना में आवेदन करने के 45 दिनों तक आप कोई भी दवा नहीं कर सकते हैं।
- आप आवेदन करने के 45 दिन की बाद योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे।
- हर साल 31 मई से पहले अपने किस्त का भुगतान करना पड़ेगा।
- अगर किस्त का भुगतान 31 मई से पहले नहीं करते हैं, तो आपको इस योजना के लिए फिर से नवीनीकरण करना पड़ेगा।
- इस बीमा को बनाए रखने के लिए आपको हर साल 436 अपने खाते से डेबिट करवाने होंगे।
योजना के लिए पात्रता
- भारतीय नागरिक होना जरूरी
- कम से कम उम्र 18 साल और अधिक से अधिक उम्र 50 साल हो।
- बीमा पॉलिसी का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते हैं।
- आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए।
- पात्रता के लिए आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए।
- पॉलिसी धारक को हर साल 436 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवेदन के वक्त ये डॉक्यूमेंट्स लगेंगे
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो।
योजना के तहत आवेदन का तरीका
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच में जाना होगा, जिसमें आपका बैंक अकाउंट खुला हुआ है।
- इसके लिए आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना डाउनलोड करने के लिए पहले जनसुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आपको होम पेज पर फॉर्म का एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आप क्लिक कर दें।
- उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे। उनमें से आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना को सेलेक्ट करना है।
- यहां पर आपको एक आवेदन फॉर्म मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- आवेदन फार्म के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी भाषाओं के फॉर्म खुलकर आ जाएंगे। आप अपने भाषा के फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
- आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर लें।
- फार्म में सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपने बैंक ऑफिस में जाकर जमा कर देना है।
- इस योजना के लिए आपके खाते में पर्याप्त राशि होनी चाहिए, तब जाकर के आपका आवेदन इस योजना के लिए हो सकेगा।
- आपके अकाउंट से पैसा काटने के बाद आपका आवेदन इस योजना के लिए हो जाएगा।
- इस योजना को जारी रखने के लिए आपको हर साल अपने खाते से 436 रुपए कटवाने पड़ेंगे।
बीमा का समापन
- वार्षिक नवीनीकरण के तहत 55 वर्ष की आयु होने पर।
- बैंक में खाते का बंद होना या बीमा को जारी रखने के लिए अपर्याप्त राशि।
- योजना के तहत कई कवरेज के मामले में बीमा कवर 2 लाख रुपए तक सीमित होगा और प्रीमियम जब्त किया जा सकेगा।
इस स्कीम में खाता खुलवाने के बाद आपको 436 रुपये का प्रीमियम जमा करनी होता है। प्रीमियम की राशि 25 मई से लेकर 31 मई के दौरान आपके खाते से कट जाती है। बीमा कवर की अवधि 1 जून से लेकर 31 मई तक होती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी तरह के मेडिकल चेकअप की जरूरत नहीं होती है। योजना के तहत अगर बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, ऐसे में नॉमिनी को दो लाख रुपये दिए जाते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड करें
योजना में आवेदन देने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.jansuraksha.gov.in पर जाकर फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे भरने के बाद आपने बैंक में जमा कर सकते हैं या फिर आप अपने बैंक की नेट बैंकिंग के जरिए भी आवेदन दे सकते हैं। इस योजना का लाभ भारतीय नागरिकों के अलावा वह नाॅन रेजिडेंट्स इंडियन भी ले सकते हैं, जिनका भारत में बैंक अकाउंट है।
देय प्रीमियम (Premium payable) इस तरह से होगा
अगर जून, जुलाई और अगस्त में आप नामांकन कराते हैं, तो 436 रुपये का पूरा सालाना प्रीमियम देय है। अगर सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में कराते हैं, तो आपको 342 रुपये प्रीमियम देय है और दिसंबर, जनवरी और फरवरी में नामांकन कराते हैं, तो 228 रुपये प्रीमियम देना होगा। आखिर में अगर आप मार्च, अप्रैल और मई में नामांकन कराते हैं, तो 114 रुपये आपका प्रीमियम देय होगा।