Ozempic in India: डायबिटीज-मोटापा पीड़ितों के लिए खुशखबरी! जल्द लॉन्च होगी चमत्कारी दवा, कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश?

Ozempic in India: अमेरिका में मचा चुकी है धूम, अब भारत में मंजूरी कन्फर्म, Eli Lilly की Mounjaro से सीधा मुकाबला।

Update: 2025-10-03 12:12 GMT

Ozempic in India: डायबिटीज-मोटापा पीड़ितों के लिए खुशखबरी! जल्द लॉन्च होगी चमत्कारी दवा, कीमत जान कर उड़ जायेंगे होश?

Ozempic in India: भारत में डायबिटीज़ और मोटापे से जूझ रहे करोड़ों मरीजों के लिए बड़ी खबर है। डेनमार्क की दवा कंपनी Novo Nordisk अब जल्द ही भारत में अपनी इंजेक्शन वाली दवा Ozempic लॉन्च करने जा रही है। इस दवा का इस्तेमाल टाइप-2 डायबिटीज़ के इलाज के लिए किया जाता है, लेकिन इसका सबसे बड़ा अट्रेक्शन इसका वजन घटाने वाला असर है। अमेरिका में 2017 से यह दवा उपलब्ध है और अब भारत सरकार से इसे मंजूरी मिल चुकी है।

क्या है Ozempic और कैसे काम करती है?
Ozempic एक सप्ताह में एक बार ली जाने वाली इंजेक्शन दवा है। इसमें सेमाग्लूटाइड (SEM a GLOO tide) नामक तत्व होता है। यह ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है। भूख कम करता है, जिससे वजन घटता है। रिसर्च के मुताबिक, यह दिल और किडनी की बीमारियों के खतरे को भी कम करती है।
भारत में कितनी बड़ी है ज़रूरत?
भारत में 10.1 करोड़ लोग टाइप-2 डायबिटीज़ से पीड़ित हैं। 25.4 करोड़ लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। WHO की रिपोर्ट बताती है कि शुगर और मोटापा आने वाले दशक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती बनेंगे। ऐसे में Ozempic का लॉन्च मेडिकल सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है।
मुकाबला किससे होगा?
भारत में Ozempic का सीधा मुकाबला दो दवाओं से होगा:
Mounjaro (Eli Lilly): मार्च 2025 में लॉन्च हुई, अब तक ₹154 करोड़ की बिक्री।
Wegovy (Novo Nordisk की ही दवा): ₹19 करोड़ की बिक्री।
हेल्थ एनालिस्ट्स का कहना है कि Ozempic Wegovy से ज्यादा लोकप्रिय हो सकती है क्योंकि इसे diabetes + weight loss दोनों के लिए Prescribe किया जा सकता है।
कीमत कितनी होगी?
कंपनी ने भारत में Ozempic की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया है। हालांकि अमेरिका और यूरोप में यह दवा महंगी मानी जाती है। भारतीय बाजार में किफायती रेट रखने का दबाव रहेगा क्योंकि करोड़ों लोग इसे अपनाना चाहेंगे।
जल्द आ सकते हैं सस्ते Generic विकल्प
Semaglutide (Ozempic का मुख्य API ) का पेटेंट मार्च 2026 में खत्म हो जाएगा। इसके बाद भारतीय कंपनियां जैसे Sun Pharma, Cipla, Dr. Reddy’s, Biocon और Zydus इसका Generic version लॉन्च कर सकती हैं। Generic दवाओं की कीमत ओरिजिनल से काफी कम होती है। यानी 2026 के बाद यह इलाज और ज्यादा सुलभ हो सकता है।
भारत दुनिया की डायबिटीज कैपिटल कहा जाता है। साथ ही मोटापा अब शहरी से लेकर ग्रामीण भारत तक फैल रहा है। ऐसे में Ozempic का आना सिर्फ एक दवा का लॉन्च नहीं, बल्कि एक हैल्थ केयर रेवोलुशन हो सकता है। अगर कीमतें किफायती रखी गईं और भविष्य में Generic वर्ज़न भी आए, तो करोड़ों भारतीयों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
Tags:    

Similar News