Monsoon Pet Care Tips: मानसून में पालतू जानवरों की सेहत पर सबसे बड़ा खतरा! जानिए कैसे रखें खास ख्याल
Monsoon Me Paltu Janwar Ke Liye Tips: मानसून (Monsoon) जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह मौसम पालतू जानवरों (Paltu Janwar) के स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। लगातार बारिश, सीलन, जलभराव और कीटों की बढ़ती सक्रियता, इन सभी का असर आपके प्यारे पेट्स की सेहत (Pets Health Care) पर पड़ सकता है। ऐसे में इस मौसम में विशेष सावधानी और देखभाल जरूरी हो जाती है।
Monsoon Me Paltu Janwar Ke Liye Tips: मानसून (Monsoon) जहां हरियाली और ठंडक लेकर आता है, वहीं यह मौसम पालतू जानवरों (Paltu Janwar) के स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण भी हो सकता है। लगातार बारिश, सीलन, जलभराव और कीटों की बढ़ती सक्रियता, इन सभी का असर आपके प्यारे पेट्स की सेहत (Pets Health Care) पर पड़ सकता है। ऐसे में इस मौसम में विशेष सावधानी और देखभाल जरूरी हो जाती है।
1- पालतू के रहने की जगह हो सूखी और सुरक्षित
बारिश के समय पालतू जानवरों (Paltu Janwar) के लिए ऐसी जगह जरूरी है जो वॉटरप्रुफ हो, जमीन से थोड़ी ऊंचाई पर हो और अंदर नमी न भरने दे। तेज हवाओं और ठंडक से बचाने ते लिए शेड अच्छी तरह से इन्सुलेटेड होना चाहिए। घर के अंदर रखे पेट्स के लिए भी सूखा , साफ और आरामदायक वातावरण जरूरी है।
2- पंजों और फर की नियमित सफाई है जरूरी
बारिश के चलते गीली जमीन और कीचड़ में घुमने से पालतू जानवरों (Paltu Janwar) में कट, दरार या फंगल इन्फेक्शन का खतरा रहता है। ऐसे में हर वॉक के बाद पंजों को धोकर सुखाना और फर को ब्रश व तौलिए से सुखाना बेहद जरूरी है। नमी से संक्रमण और खुजली जैसे स्किन प्रॉब्लम बढ़ सरकती है।
3- कीड़े-मच्छरों से रहें सावधान
मानसून का मौसम पिस्सू, टिक्स, मच्छरों के लिए अनुकुल होता है , जो पालतू जानवरों (Paltu Janwar) की सेहत को खतरे में डाल सकते हैं। ऐसे परजीवी कई बार त्वचा की एलर्जी , बुखार और खून की बीमारियां फैला सकते हैं। पशु चिकित्सा से सलाह लेकर एंटी टिक स्प्रे , शैम्पू या दवाएं समय पर दें और बेडिंग और इनडोर एरिया को साफ रखें।
4- खानपान पर रखें नजर, वजन न बढ़े
बारिश के कारण पालतू जानवरों (Paltu Janwar) की फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जिससे उनका वजन बढ़ने का खतरा रहता है। मोटापा उनकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। इसलिए उनके डाइट में मौसमी बदलाव करें, कैलोरी पर नियंत्रण रखें और हेल्दी फूड ही दें।
5- साफ पानी की हो व्यवस्था
बारिश के मौसम में पालतू जानवर (Paltu Janwar) जगह-जगह पानी पीने की कोशिश करते हैं, जो कि बैक्टरिया और बिमारियों से भरा हो सकता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि उन्हें हमेशा ताजा, उबालकर ठंडा किया हुआ या फिर फिल्टर किया गया पानी ही मिले।
6- घर में दें खेलने का मौका
बारिश के दौरान आउटडोर एक्टिविटि सीमित हो सकती है। ऐसे में इंटरेक्टिव टॉयज, पजल गेम्स और हल्की -फुल्की गतिविधियों के जरिए पालतू जानवरों (Paltu Janwar) को मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रखें। इससे उनका तनाव कम होगा और फिट भी रहेंगे।
7- नियमित चेकअप और वैक्सीनेशन जरूरी
मौसम कोई भी हो लेकिन नियमित रूप से पशु चिकित्सक से चेकअप और वैक्सीनेशन कराना जरूरी है। डॉक्टर से सलाह लेकर पालतू जानवरों (Paltu Janwar) की डाइट, दवाओं , स्किन केयर और मानसून में विशेष देखभाल के बारे में अपडेट लेते रहें।