Masoor Dal Face Pack: वक्त से पहले चेहरे पर नज़र आने लगे हैं बुढ़ापे के संकेत? इस दाल से बनाइये फेस पैक, लौटेगी खूबसूरती...
Masoor Dal Face Pack: बार-बार उनका ध्यान अपने चेहरे पर उभरती खामियों पर जाता है और दूसरों की टीका-टिप्पणियों का ख्याल कर उनका काॅन्फिडेंस भी लूज़ होता है। इन एजिंग साइन्स झुर्रियों,फाइन लाइंस,पिगमेंटेशन, स्किन का ढीलापन आदि को दूर करने के लिए मसूर दाल से बने फेस पैक बहुत फायदेमंद हैं।
Masoor Dal Face Pack: चेहरे पर बढ़ती उम्र यानि एजिंग के लक्षण खासकर महिलाओं का तो दिल ही तोड़ देते हैं। बार-बार उनका ध्यान अपने चेहरे पर उभरती खामियों पर जाता है और दूसरों की टीका-टिप्पणियों का ख्याल कर उनका काॅन्फिडेंस भी लूज़ होता है। इन एजिंग साइन्स झुर्रियों,फाइन लाइंस,पिगमेंटेशन, स्किन का ढीलापन आदि को दूर करने के लिए मसूर दाल से बने फेस पैक बहुत फायदेमंद हैं। मसूर दाल में ब्लीचिंग इफेक्ट होता है इसलिए यह पिगमेंटेशन को दूर करने में बहुत मदद करती है। साथ ही यह ढीली पड़ती त्वचा को टाइट भी करती है। जिससे आप सालों-साल जवां नज़र आती रह सकती हैं। मसूर दाल के कुछ आसानी से बनने वाले फेस पैक हम यहां खास आपकी एजिंग प्राॅब्लम्स दूर करने के लिए लाए हैं।
पिगमेंटेशन के लिए
चेहरे पर छितरे से नजर आने वाले भूरे धब्बे यानि पिगमेंटेशन अगर आपकी समस्या हैं तो आप मसूर दाल और दूध का पैक ट्राई करें। इसके लिए आप करीब 2 बड़े चम्मच मसूर दाल को रातभर या कम से कम तीन घंटे के लिए दूध में भिगोकर रख दें। बाद में इसे पीस लें। चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकती हैं। पानी से चेहरा साफ कर इस पैक को चेहरे और गर्दन पर करीब आधे घंटे के लिए लगाएं। बाद में चेहरा धो लें। हां, ध्यान से बाद में चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें। ब्लीचिंग का गुण रखने वाली मसूर दाल पिगमेंटेशन दूर करने के लिए काफी अच्छी होती है। आप इसका इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार कर सकती हैं।
स्किन टाइटनिंग के लिए
अंडे और मसूर दाल का फेस पैक स्किन को टाइट करने के लिए बेहतरीन है। आप मसूर दाल का पाउडर बना लें। अब आवश्यकतानुसार पाउडर ले कर इसमें एक अंडे की सफेदी और दूध मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगा लें और सूखने दें। ये स्किन टाइटनिंग के लिये एक शानदार मास्क है। इसे 20 मिनट लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें।
एंटी एजिंग के लिए
मसूर दाल के पेस्ट में अखरोट का पाउडर या बेसन और चुटकी भर हल्दी मिलाकर आप अपनी एजिंग के तमाम लक्षणों से राहत के लिए एक शानदार फेस मास्क बना सकती हैं। यह पैक स्किन में न केवल कसाव लाएगा बल्कि डेड स्किन रिमूव कर चेहरे पर ताजगी भी लाएगा।
निखार के लिए
अगर आप अपना खोया निखार वापस पाना चाहती हैं तो मसूर दाल और दूध से बने पेस्ट में मुल्तानी मिट्टी अच्छी तरह मिक्स कर पैक बनाएं। इसे 15 से 20 मिनट के लिये चेहरे पर लगाकर रखें। बाद में चेहरा साफ कर लें।
मसूर दाल से बना कोई भी फेस पैक लगाएं तो उसके बाद चेहरे को माॅइश्चराइज़ ज़रूर करें क्योंकि यह दाल थोड़ी ड्राईनैस पैदा करती है। साथ ही अगर आपकी स्किन ज्यादा सेंसिटिव है और आपको इसके फेस पैक के इस्तेमाल के बाद असुविधा महसूस हो रही है तो इसे इस्तेमाल न करें।