Kidney Kharab Ke Lakshan: क्या है किडनी खराब होने के लक्षण, अगर नही जानते है आप, तो तुरंत जान लीजिए 6 खतरनाक कारण...

Kidney Kharab Ke Lakshan: किडनी से जुड़ी समस्याएं अब बहुत कॉमन हो रही हैं और कम उम्र के लोगों में भी किडनी से जुड़ी बीमारियां देखी जा रही हैं।

Update: 2025-02-21 09:36 GMT

Kidney Kharab Ke Lakshan: किडनी से जुड़ी समस्याएं अब बहुत कॉमन हो रही हैं और कम उम्र के लोगों में भी किडनी से जुड़ी बीमारियां देखी जा रही हैं। प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन करने, कम मात्रा में पानी पीने, बहुत ज्यादा-चाय कॉफी पीने की आदत और घंटों एक ही जगह बैठकर काम करने जैसे कारण से किडनी जैसे अंगों को नुकसान भी पहुंचता है। ऐसे में किडनी अंदर ही अंदर डैमेज होती रहती है और लोगों को अपने ही शरीर को हो रहे नुकसान के बारे में अंदाजा भी नहीं होता।

किडनी का ख़राब होने का लक्षण:-

पैरों में सूजन बढ़ जाना

चेहरे पर सूजन दिखाई देना

बार-बार सिर में दर्द महसूस करना

आंखों के आसपास सूजन बढ जाना

पेशाब में झाग बनना या बहुत कम मात्रा में पेशाब बनना

ब्लड प्रेशर लेवल बढ़ना

Tags:    

Similar News