How to Grow Thicker Eyebrows Naturally: मेथी वाले तेल से आइब्रो को घना बनाने की ट्रिक क्या है? जाने एक्सपर्ट के बताएं तीन शानदार नुस्खे

How to Grow Thicker Eyebrows Naturally: मेथी वाले तेल से आइब्रो को घना बनाने की ट्रिक क्या है? जाने एक्सपर्ट के बताएं तीन शानदार नुस्खे

Update: 2026-01-01 09:46 GMT

How to Grow Thicker Eyebrows Naturally: करीने से सैट की गई घनी काली आइब्रो चेहरे की खूबसूरती एकदम से बढ़ा देती हैं। लेकिन अगर आपकी आइब्रोज़ बहुत हल्की हों तो उनको सैट करने का मजा ही अधूरा रह जाता है। लेडीज़ चाहती हैं कि उनकी आइब्रो खूब घनी और खूबसूरत दिखें। इसके लिए वे ढेरों जतन करती हैं। हम यहां आपको स्किन एंड हेयर केयर एक्सपर्ट विजयलक्ष्मी जी के बताएं तीन ऐसे आसान उपाय बता रहे हैं जो आपकी आइब्रो को नेचुरली घना बनाने में मदद करेंगी।

1. कोकोनट ऑइल +मेथी दाना

इसे बनाने के लिए शुद्ध कोकोनट ऑइल में मेथी का पाउडर मिलाना है।

इसे बनाने के लिए आप आधा कप नारियल के तेल को अच्छे से गर्म करें। अब इसमें तीन चम्मच मेथी दाने का पाउडर ऐड करें। इसे ढंक कर 10 मिनट के लिए लो फ्लेम पर पकाएं। अब इसे मलमल के कपड़े से छान लें और अपनी आइब्रो पर अप्लाई करें।

मेथी में बालों की जड़ों को उत्तेजित करने की क्षमता होती है इसलिए आपकी आइब्रोज़ को घना बनाने में यह बहुत मदद करेगी। मेथी वाले इस तेल का इस्तेमाल आप अपने स्कैल्प पर बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भी कर सकते हैं।

2. कैस्टर ऑइल से करें मसाज

आइब्रो को घना बनाने के लिए आप अपने दोनों हाथों की इंडेक्स फिंगर में एक-एक बूंद कैस्टर ऑयल लें। इसे आपस में हल्का सा रब करें और फिर अपनी दोनों आइब्रोज़ की एक से दो मिनट मसाज करें। कैस्टर ऑयल आइब्रो के बालों की ग्रोथ को प्रमोट करेगा। इसे रात भर आइब्रोज़ पर लगा रहने दें। सुबह गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।

3. ऐलोवेरा जैल+विटामिन ई ऑइल

एक्सपर्ट विजयलक्ष्मी की मानें तो फ्रेश एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑइल मिलाकर लगाने से आइब्रो को घना बनाने में बहुत मदद मिलती है। इसके लिए दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल और विटामिन ई की दो कैप्सूल का तेल निकाल कर मिला लें। अब इससे अपनी आइब्रो की मसाज करें और रात भर लगाकर सो जाएं। सुबह गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें।

ये सावधानी है ज़रूरी

बहुत से लोगों को फ्रेश एलोवेरा जेल सूट नहीं करता। इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें और इसे आंख में बिल्कुल भी न जाने दें।

Tags:    

Similar News