How To Apply Kajal Perfectly: पहली बार लगा रही हैं काजल? फाॅलो करेंगी ये स्टेप्स तो आठ घंटे बाद भी नैना रहेंगे परफेक्टली कजरारे-कजरारे

How To Apply Kajal Perfectly: पहली बार लगा रही हैं काजल? फाॅलो करेंगी ये स्टेप्स तो आठ घंटे बाद भी नैना रहेंगे परफेक्टली कजरारे-कजरारे

Update: 2025-12-29 11:04 GMT

How To Apply Kajal Perfectly: जब आप पहली बार काजल लगाने बैठें तो डर तो होगा ही कि काजल लगाने से कहीं खूब आंसू न आएं, काजल कहीं फैल न जाए, सुंदरता बढ़ने के बजाय कहीं रूप का सत्यानाश न हो जाए और ऐसा न हो कि अभी जो काजल लगाया वो दो घंटे बाद ही बिगड़ जाए। यकीन मानिए ऐसा कुछ नहीं होगा। हम आपको एकदम सरल तरीके से काजल लगाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे। फिर आपसे काजल लगाने में गलती होगी ही नहीं और हां, आपका काजल घंटों टिकेगा। चलिए जाने बिगिनर्स के लिए काजल लगाने के लिए ज़रूरी टिप्स।

फेस वाॅश

सबसे पहले अपना फेस वॉश कर लें या फिर कॉटन बॉल को भिगोकर अपनी आंखों को साफ कर लें। 5 मिनट बाद आंखों में काजल लगाने के लिए स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़ें।

पाउडर लगाएं

अपनी आंखों के नीचे यानी वह जगह जहां पर डार्क सर्कल आमतौर पर पड़ जाते हैं,वहां पाउडर के पफ से थपथपा कर उस एरिया को मैट कर लें। जिससे यहां की स्किन में ऑइल का जरा भी अंश ना रहे। इससे काजल फैलेगा नहीं।

काॅटन बड से वाॅटर लाइन को पोछें

हमारी आंखों की वाटर लाइन (जहां हमारी पलकों जुड़ी होती हैं ) में मॉइश्चर बहुत ज्यादा होता है। इसलिए एक कॉटन बड लेकर उसे वाॅटर लाइन पर फिरा लें जिससे सारा मॉइश्चर कॉटन बड सोख लेगी।

काजल पेंसिल को शार्प करें और काजल लगाएं

किसी अच्छे ब्रांड का पेंसिल काजल लें जो आंखों के लिए सुरक्षित हो। अब इसे आंखों के बाहरी कोने से भीतरी कोने की ओर लगाएं। यानी कान की तरफ के कोने से शुरू कर नाक के पास आंख के शुरुआती बिंदु तक लगाएं। इसी तरह ऊपर की तरफ पर भी काजल लगाएं। इसके लिए आंख की स्किन को ऊपर की ओर हल्का खींचें, फिर काजल लगाएं।

काजल को डबल करें

काजल की एक लाइन और लगाएं। यानी एक के बाद एक, दो बार काजल लगाएं। इससे काजल घंटों तक डार्क रहेगा।

आई शैडो फेरें

काजल को फैलने से बचाने के लिए एक डार्क कलर का आईशैडो एक फ्लैट ब्रश में लें और हल्का सा झटक लें। अब इसे काजल की रेखा के ऊपर टैप-टैप करें। इससे काजल स्मज नहीं होगा, फैलेगा नहीं।

स्कैच लाइनर फेरें

एक अच्छा आई लाइनर या बेहतर होगा स्केच लाइनर लें और काजल के ऊपर फेरें। इससे आपका काजल 8 घंटे बाद भी टिका रहेगा।

मस्कारा लगाएं

आखिर में मस्कारा ब्रश से अपनी पलकों पर मस्कारा लगाएं। आपकी आंखों पर खूबसूरती से काजल लग चुका है। अब निश्चिंत रहें और कॉन्फिडेंस से बाहर निकलें।

ये गलतियां न करें

1. काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास से तेल को हटाना बिल्कुल ना भूलें। पाउडर के पफ से यह काम आसानी से हो जाएगा।

2. काजल पैंसिल ब्लंट ना हो, इसे हमेशा शार्प करने के बाद ही इस्तेमाल करें।

Tags:    

Similar News