Home Remedies To Close Open Pores: पार्लर जाकर नहीं लगवानी पड़ेंगी चेहरे पर मेकअप की परतें, इन सरल नुस्खों से ओपन पोर्स होंगे टाइट...
Home Remedies To Close Open Pores: पार्लर जाकर नहीं लगवानी पड़ेंगी चेहरे पर मेकअप की परतें, इन सरल नुस्खों से ओपन पोर्स होंगे टाइट...
Home Remedies To Close Open Pores
Home Remedies To Close Open Pores: कुछ लोगों के चेहरे पर ओपन पोर्स इतने ज्यादा दिखाई देते हैं कि कोई दाग-धब्बा ना होने पर भी चेहरा खूबसूरत नहीं दिख पाता। ये छोटे-छोटे गड्ढे जैसे ओपन पोर्स चेहरे की सारी खूबसूरती छीन लेते हैं। आमतौर पर ऑयली स्किन वालों को ओपन पोर्स की समस्या ज्यादा परेशान करती है वहीं ड्राई स्किन वालों में भी उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर ओपन पोर्स दिखने लगते हैं। लेडीज़ किसी खास पार्टी से पहले इन ओपन पोर्स को छुपाने के लिए पार्लर जाकर मेकअप की परत पर परत लगवाती हैं। लेकिन इससे ओपन पोर्स की समस्या तो कम नहीं होती। हम यहां आपको ऐसी आसान होम रेमेडीज बता रहे हैं जो आपके ओपन पोर्स को टाइट करने में मदद करेंगी।
कच्चा दूध+शहद+टमाटर
इस नुस्खे के लिए आपको आधा टमाटर लेना है। अब एक कटोरी में एक चम्मच कच्चा दूध और एक चम्मच शहद को खूब अच्छी तरह मिक्स करना है। अब आपको टमाटर को दूध और शहद के इस मिश्रण में डिप करना है और इस टमाटर से अब अपने चेहरे की मसाज करनी है करीब 30 मिनट तक। इस तरह से मसाज करने के बाद इसे अपने चेहरे पर 5-10 मिनट लगा रहने देना है उसके बाद चेहरा धो लेना है। यह एक बहुत ही अच्छा और आज़माया हुआ नुस्खा है।
मुल्तानी मिट्टी+शहद+गुलाब जल
इसे बनाने के लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेनी है और उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिक्स करना है। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करना है और 15 मिनट इसे इसी तरह रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लेना है।
फिटकरी+ गुलाब जल
ओपन पोर्स को टाइट करने में फिटकरी भी बहुत मदद करती है। इसके लिए आप तीन चुटकी फिटकरी पाउडर में जरूरत अनुसार गुलाब जल मिलाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ देर के लिए रहने दें। जब यह अच्छी तरह सूख जाए तो इसे धो दें। इस उपाय को आपको हफ्ते में दो से तीन बार जरूर आजमाना है। ध्यान रखें कि फिटकरी का किसी भी तरह इस्तेमाल करने के बाद चेहरे को मॉइश्चराइज जरूर करें।
चावल का आटा+गुलाब जल
इसके लिए चावल के आटे में थोड़ा सा पानी या गुलाब जल मिक्स कीजिए और इसका एक लेप बना लीजिए। अब इससे अपने चेहरे पर जेंटल मसाज कीजिए। कुछ देर लगा रहने के बाद इसे धो दीजिए। इससे आपके चेहरे के ओपन पोर्स को टाइट करने में बहुत मदद मिलेगी।
एप्पल साइडर विनेगर+वाॅटर
अपने ओपन कोर्स को श्रिंक करने के लिए आप समान मात्रा में एप्पल साइडर विनेगर और पानी को अच्छी तरह मिक्स करें और उसे एक काॅटन बाॅल की मदद से अपने चेहरे पर अप्लाई करें। कुछ देर रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
सैंडलवुड पाउडर+ऐलोवेरा जैल+टी ट्री ऑइल
अपने ओपन पोर्स को टाइट करने के एक चम्मच एलोवेरा जैल लें। इसमें टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें और साथ ही एक से दो चुटकी सैंडलवुड (चंदन पाउडर) पाउडर डालें। अब इसका एक अच्छा पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। 15 मिनट लगा कर रखें और फिर चेहरा धो लें।