Gulab Jal Me Dahi Milakar Lagane Ke Fayde: गुलाबजल में दही मिलाकर लगाने से मिलेगी गोरी-बेदाग त्वचा और यंग लुकिंग स्किन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल...

Gulab Jal Me Dahi Milakar Lagane Ke Fayde: गुलाबजल में दही मिलाकर लगाने से मिलेगी गोरी-बेदाग त्वचा और यंग लुकिंग स्किन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल...

Update: 2025-01-12 09:18 GMT
Gulab Jal Me Dahi Milakar Lagane Ke Fayde: गुलाबजल में दही मिलाकर लगाने से मिलेगी गोरी-बेदाग त्वचा और यंग लुकिंग स्किन, जानिए कैसे करें इस्तेमाल...
  • whatsapp icon

Gulab Jal Me Dahi Milakar Lagane Ke Fayde: स्किन केयर के लिए गुलाबजल का इस्तेमाल तो आपने किया ही होगा और इसके ज़बरदस्त सूदिंग इफेक्ट्स का अहसास भी किया होगा। जलन, इरिटेशन, सूजन, लालिमा जैसी स्किन प्राॅब्लम्स से क्विक रिलीफ़ देने वाले इसी गुलाब जल में अगर आप दही मिला लेंगे तो इसके फायदे आपके लिए कई गुना बढ़ जाएंगे। दरअसल लैक्टिक एसिड और अनेक पोषक तत्वों से भरपूर दही का इस्तेमाल चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ये न केवल स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाता है, झुर्रियां और झाइयां कम करता है बल्कि इसके और भी अनेक फायदे हैं। फेस स्किन की नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से केयर करने के लिये गुलाबजल-दही का काॅम्बिनेशन ज़बरदस्त है। आइए जानते हैं इसके फायदे।

गुलाबजल के फायदे

1. स्किन की करे सफाई

गुलाब जल में स्किन क्लींजिंग के गुण नेचुरली होते हैं। यह स्किन की गंदगी, तेल और अशुद्धियों को हटाता है।

2. स्किन को बनाए साॅफ्ट

गुलाबजल स्किन को हाइड्रेट रखता है। उसे नमी देता है। साॅफ्ट बनाता है। स्किन को हाइड्रेटेड रखने के लिए इसका फेस मिस्ट के रूप में इस्तेमाल बहुत पसंद किया जाता है।

3. सुखदायक गुण

गुलाबजल में सूदिंग इफेक्ट्स होते हैं जो त्वचा पर सुखदायक असर करते हैं। उसे शांत करते हैं और रफनेस- रेडनेस कम करने में मदद करते हैं। इसकी ठंडक त्वचा को राहत देती है।

4. झुर्रियां कम करे

गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से स्किन को बचाते हैं।इससे स्किन को यंग लुक मिलता है। उसकी लोच बढ़ती है और झुर्रियों से राहत मिलती है।

5. स्किन पोर्स को टाइट करे, एक्स्ट्रा ऑइल सोखे

गुलाबजल रोमछिद्रों को कसने में मदद करता है। साथ ही ये स्किन से एक्सट्रा ऑइल को हटाता है जिससे मुंहासे और ब्लैकहेड्स का खतरा कम होता है।

6. पीएच लेवल ठीक करे

गुलाब जल त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है। यानी यह त्वचा में पानी और तेल के संतुलन को बेहतर करता है जिससे स्किन टोन बेहतर होता है।

स्किन के लिए दही के फायदे

फेस स्किन के लिए अब जानते हैं दही के खास फायदे -

1. डेड स्किन हटाए

चेहरे पर डेड स्किन की परत उसे डल दिखाती है और आप उम्र से बड़े और थके हुए दिखते हैं। दही में खूब सारा लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा की डेड सेल्स को रिमूव करता है।

2. ऑइल प्रोडक्शन कम करे

दही ऑइल प्रोडक्शन को कंट्रोल करता है। जिससे एक्ने-पिंपल्स की समस्या दूर रहती है।

3. इलास्टिसिटी बढ़ाए

दही में गुड फैट्स होते हैं जो त्वचा की लोच बढ़ाते हैं और उसमें चमक लाते हैं। ये झुर्रियों और फाइन लाइन्स को कम करता है और एजिंग प्रोसेस को स्लो करता है।

4. नमी लौटाए, बनावट सुधारे

दही में मौजूद अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड कोशिकाओं में नमी को लॉक करता है। चेहरे पर दही लगाने से स्किन की बनावट सुधरती है। स्किन टोन बेहतर होता है।

5. त्वचा को दे पोषण

दही में प्रोटीन,विटामिन डी और प्रोबायोटिक्स होते हैं जो त्वचा को भरपूर पोषण देते हैं। हेल्दी स्किन अपने आप अच्छी नजर आती है।

6. नई सेल्स बनाए

दही में जिंक होता है जो स्किन को रिजुविनेट करता है। इससे स्किन यंग नज़र आती है।

7. पिगमेंटेशन कम करे

फेस मास्क में दही के इस्तेमाल से गहरे हो चुके दाग-धब्बों को भी कम करने में बहुत मदद मिलती है।

गुलाबजल और दही साथ में ऐसे लगाएं

गुलाबजल और दही को साथ में मिलाकर लगाने से ये तमाम फायदे आपको मिलते हैं। अब जानिए कि इसे कैसे इस्तेमाल करना है।आप इन दोनों को साथ में मिलाकर डायरेक्ट भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। आप एक्स्ट्रा बेनेफिट्स के लिए इसमें दो इंग्रीडिएंट्स और भी मिला सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच गुलाब जल, एक चम्मच ताजा और गाढ़ा दही, एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच ग्लिसरिन अच्छी तरह मिलाएं। अब अपना चेहरा धोएं और इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 25-30 मिनट के लिये छोड़ दें। उसके बाद चेहरा धो लें। आपको एकदम ताज़ा और बेहतर स्किन टोन वाला अपना चेहरा देख बहुत खुशी होगी। आप इस फेस पैक को रोज़ भी लगा सकते हैं। 

Tags:    

Similar News