Gulab Jal Aur Laung Spray To Prevent Hair loss: एक बाल का भी नहीं होगा बांका अगर डाल लिया लौंग और गुलाब जल स्प्रे, ग्लास स्किन पाने का भी है बेहतरीन नुस्खा, जानिये बनाने का तरीका
Gulab Jal Aur Laung Spray To Prevent Hair Loss: बाल झड़ने की समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि घर-घर में इसके पीड़ित हैं। आज हम आपके साथ लौंग और गुलाब जल से बने स्प्रे का ऐसा बेहतरीन नुस्खा शेयर कर रहे हैं जो आपके बालों का झड़ना एकदम बंद कर देगा।
Gulab Jal Aur Laung Spray To Prevent Hair Loss: सिर से झड़ता एक-एक बाल आपके दिल पर सीधा वार करता होगा, है न! बाल झड़ने की समस्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि घर-घर में इसके पीड़ित हैं। आज हम आपके साथ लौंग और गुलाब जल से बने स्प्रे का ऐसा बेहतरीन नुस्खा शेयर कर रहे हैं जो आपके बालों का झड़ना एकदम बंद कर देगा। और तो और यह ग्लास स्किन पाने में भी आपकी मदद करेगा और आपको दाग-धब्बे, एक्ने-पिंपल्स और झुर्रियों-झाइयों से भी राहत देगा। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाना है लौंग और गुलाब जल का स्प्रे और इसी से एक फेस पैक।
स्प्रे के इंग्रीडिएंट
- लौंग - 10-15
- गुलाब जल-100 एम एल या
लौंग-गुलाब जल स्प्रे ऐसे बनाएं
लौंग और गुलाब जल का यह स्प्रे बनाने के लिए आपको गुलाब जल की बाॅटल लेनी है और उसमें 10 से 15 लौंग डाल देनी है। अब बाॅटल को अच्छी तरह हिला कर दो घंटे के लिए रूम टेंपरेचर पर छोड़ देना है। इसके बाद इसे एक स्प्रे बाॅटल में भरकर फ्रिज में रख दें।
लौंग-गुलाब जल टोनर
लौंग और गुलाब जल का यह स्प्रे आपके लिए टोनर का काम करेगा। सुबह शाम इससे चेहरे पर स्प्रे करें। इससे आपकी स्किन बहुत बेहतर होने लगेगी। एक्ने-पिंपल्स, दाग-धब्बे और झुर्रियों से राहत मिलेगी।
लौंग-गुलाब जल हेयर स्प्रे
अगर आपके बाल बहुत झड़ते हैं, स्कैल्प बहुत ऑयली हो जाता है या फिर बहुत ज्यादा डैंड्रफ है तो आप लौंग और गुलाब जल के इस स्प्रे का इस्तेमाल अपने बालों के लिए करें। पहले इसे अपने बालों पर स्प्रे करें, उसके बाद ही कंघी करें। इससे बाल न उलझेंगे, ना झड़ेंगे और बालों को मजबूती भी मिलेगी। अगर आपके स्कैल्प में खुजली की शिकायत है तो वह भी इस स्प्रे से दूर हो जाएगी क्योंकि लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज़ होती हैं।
लौंग-गुलाबजल-चंदन पाउडर फेस पैक
आप एक चम्मच चंदन पाउडर में इस लौंग - गुलाब जल स्प्रे की कुछ बूंदें डालें और इससे फेस पैक बनाएं। इस फेस पैक को आप अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद हाथ गीले करें और चेहरा साफ कर लें। आपका चेहरा खिल उठेगा और स्किन बहुत ही शाइनी- खूबसूरत हो जाएगी।