फिर एक बार कोरोना का कहर!: फर्श पर लेटे मरीज, बेहोश होते डॉक्टर...अस्पताल की भयावह हालत का वीडियो वायरल...
Corona News
NPG डेस्क I चीन में फिर से कोरोना का प्रकोप देखने को मिल रहा है. अस्पताल के भीतर और बाहर लोगों की भारी भरकम भीड़ लगी हुई है. सोशल मीडिया पर चीन की ऐसी वीडियो वायरल हो रहे हैं जो रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. जहां के अस्पतालों के हालात भयावह तस्वीर पेश कर रहे हैं...
दरअसल, ये वीडियो चीन के चोंगकिंग शहर के हैं, चोंगकिंग के एक अस्पताल के इमरजेंसी रूम के वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज यहां-वहां फर्श पर लेटे हुए हैं. एक तरफ कमरे के सभी बेड मरीजों से पटे पड़े हैं तो वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर फर्श पर लेटे मरीजों को सीपीआर दे रहे हैं.वीडियो में देखा जा सकता है कि ये मरीज वेंटिलेटर्स पर हैं और डॉक्टरों को जहां भी मौका मिल रहा है, वे मरीजों का इलाज कर रहे हैं. एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक डॉक्टर मरीजों का चेकअप कर रहा है. तभी वो अचानक बेहोश हो जाता है. बीच-बीच में वो छ्पकियाँ भी ले रहा था. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद डॉक्टर्स पर वर्कलोड बढ़ गया है, जिसकी वजह से वो काफी थके हुए हैं. डॉक्टर के बेहोश होने के बाद वहां मौजूद मरीज उसकी मदद के लिए पुकारते हैं. तभी अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ की एक टीम उस डॉक्टर के पास पहुंचती है. उसे उठाने की कोशिश करती है, लेकिन वह बेहोश है. फिर अस्पताल स्टाफ उसे उसकी सीट से उठाकर ले जाते हैं. यहां देखिए वीडियो...
官方说没有重症,看看重庆医科大学附属第一医院 急诊留观区域。 pic.twitter.com/UsGiKoS4gG
— iPaul🇨🇦🇺🇦 (@iPaulCanada) December 20, 2022
मीडिया खबर के मुताबिक, यह वह आबादी है जिसने वैक्सीन नहीं लगवाई थी. मरीजों में अधिक तादाद बुजुर्गों की है. कोरोना की इस नई लहर ने चीनवासियों को काफी डरा दिया है. अन्य देश भी चिंता में हैं. नए साल का जश्न भी इसकी वजह से फीका पड़ सकता है. बहरहाल, चीन में बुधवार को कोरोना के 3101 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या 3,86,276 हो गई है. वहीं चीन की सरकार पर आकड़े छिपाने के भी लगातार आरोप लगते रहे हैं. वहीं विशेषज्ञों का दावा है कि 2023 में चीन में कोरोना विस्फोटक हो सकता है, यहां लाखों की तादाद में मौत हो सकती है, जो चिंताजनक है.