Dengue News: डेंगू का जबरदस्त कहर: 57 लोगों की हुई मौत, 5000 से भी ज्यादा मामले आई सामने...
Dengue News: डेंगू का जबरदस्त कहर: 57 लोगों की हुई मौत, 5000 से भी ज्यादा मामले आई सामने...
Dengue News: कोलंबो। श्रीलंका में डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) ने मंगलवार को अपडेट जारी किया जिसके मुताबिक जनवरी में अब तक देश में 5,000 से अधिक डेंगू के मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, एनडीसीयू ने कहा कि जनवरी के पहले पखवाड़े में 5,829 मामले सामने आए हैं। पश्चिमी प्रांत में सबसे अधिक 1,956 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद उत्तरी प्रांत में 1,390 मामले सामने आए। एनडीसीयू के अनुसार, पिछले साल श्रीलंका में 57 मौतों के साथ 88,398 डेंगू के मामले सामने आए थे। इससे पहले जनवरी में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दक्षिण एशियाई देश में मच्छर जनित बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी डेंगू रोकथाम सप्ताह की घोषणा की थी।