Chhattisgarh Hospital News: अस्पतालों की समस्याओं का जल्द समाधान, IMA अध्यक्ष डॉ0 सोलंकी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिले एसोसियेशन के पदाधिकारी...
Chhattisgarh Hospital News: अस्पतालों की समस्याओं का जल्द समाधान, IMA अध्यक्ष डॉ0 सोलंकी के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्री से मिले एसोसियेशन के पदाधिकारी...
Chhattisgarh Hospital News: रायपुर। रायपुर इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. कुलदीप सोलंकी की अगुआई में आईएमए का प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से मिला। इस मौके पर आईएमए के उपाध्यक्ष डॉ केतन शाह ,सचिव डॉ संजीव श्रीवास्तव साथ में थे ।
स्वास्थ्य मंत्री ने आईएमए के निर्वाचित पदाधिकारों को शुभकामनाओं के साथ राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की दिशा में मिलजुल कर कार्य करने की बात कही ।
आईएमए की कार्यकारिणी का गठन व शपथ ग्रहण समारोह 16 जनवरी को तय हुआ है। स्वास्थ्य मंत्री मुख्य अतिथि होंगे। शपथ ग्रहण समारोह आईएमए भवन के प्रस्तावित भूमि पर सुनिश्चित हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश आई एम ए की अभूतपूर्व सफलता के लिए भी स्वास्थ्य मंत्री ने बधाइयाँ प्रेषित की और कहा कि डॉक्टर्स की सभी चिंताओं का मिलकर निराकरण करेंगे।
आईएमए भवन का निर्माण दु्रत गति से करने के संदंभ में भी स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की गई। इस कार्य के लिए अनेक चिकित्सकों व समाज के अन्य वर्गों द्वारा सहयोग राशि भी मिलना आरंभ हो गई है। वरिष्ठ चिकित्सकों का यह सपना अब अब जल्द ही साकार होगा। डॉ0 कुलदीप सोलंकी ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने इसमें पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है ।
उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अस्पतालों के लंबित भुगतान को निष्पक्ष तथा जल्द वितरित करने का आश्वासन दिया। साथ ही निजी अस्पतालों को पर्यावरण मण्डल तथा अग्निशमन विभाग द्वारा होने वाली असुविधाओं को भी सहानुभूति पूर्वक निराकरण करने का आश्वासन दिया है।
इस मुलाक़ात में प्रमुख रूप से डॉ विमल चोपड़ा पूर्व विधायक महासमुंद, डॉ सुरेंद्र शुक्ला व डॉ अखिलेश दूबे वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ ,डॉ किशोर सिन्हा, व अन्य कई चिकित्सक गण उपस्थित थे ।