CG ठंड अलर्ट : कोहरे और ठंड से जनजीवन प्रभावित, अभी एक-दो दिन ऐसा ही मौसम, हेल्थ डायरेक्टर की अपील...

Update: 2023-01-04 15:23 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोहरे, बारिश और ठंड की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी रायपुर में जहां अधिकतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, वहीं राजनांदगांव में सर्वाधिक 12 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है। बस्तर को छोड़कर सभी संभागों में कोहरा छाया रहा। कुछ स्थानों पर बारिश हुई है। इससे इन सभी संभागों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है। यह स्थिति अभी एक-दो दिन बनी रहेगी। इसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है। इधर, हेल्थ डायरेक्टर भीम सिंह ने भी मौसम को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों का ख्याल रखने की अपील की है। साथ ही, स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक तैयारी रखने कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि ठंड के मौसम में थोड़ी सावधानी बरतते हुए अपने और परिजनों की सेहत व खानपान पर विशेष ध्यान दें। बूढ़ों व बच्चों के स्वास्थ्य का खास तौर पर से खयाल रखें। शीतलहर के प्रकोप की आशंका के मद्देनजर बूढ़ों और बच्चों को यथासंभव घर पर ही रखें। स्वास्थ्य केंद्रों में शीत प्रकोप से बचाव के लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य केंद्रों के अंतःरोगी कक्ष में विशेष तौर पर शिशु रोग वार्ड, प्रसव कक्ष और रैन बसेरों में रोगियों व आमजनों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल, चादर और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए गए हैं।

शीतलहर के कारण सर्दी, खांसी और सांस लेने में तकलीफ बढ़ जाती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवा रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी कॉम्बेट दलों को मैदानी स्तर पर लगातार निगरानी व चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा गया है। शीतलहर के प्रभावित मरीजों की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के ई-मेल आईडी cgrelief@gmail.com में भेजी जा रही है।

इन बातों का रखें ध्यान

सर्दी से संबंधित कोई प्रभाव शरीर पर दिखाई दे, जैसे नाक-कान, पैर-हाथ की उंगलियां आदि लाल हो जाएं, अत्यधिक कांपना, सुस्ती, कमजोरी, सांस लेने में तकलीफ हो तो तत्काल स्थानीय चिकित्सक से सलाह लें।

जितना संभव हो, घर के भीतर रहें। जरूरी कार्य होने पर ही बाहर निकलें। आवश्यकतानुसार गर्म पेय पीते रहें।

वृद्ध व्यक्तियों और गर्भवती महिलाओं का गंभीरता से ध्यान रखें और उन्हें अकेला ना छोड़ें।

शीतलहर से बचाव के लिए गर्म कपड़े (स्वेटर, ऊनी कपड़े, टोपी एवं मफलर), कंबल, अलाव आदि का भी उपयोग किया जा सकता है।

स्वास्थ्यवर्धक, ताजा और गर्म भोजन करें। साथ ही बासी भोजन लेने से परहेज करें।

यदि केरोसिन व कोल हीटर का उपयोग करते हैं तो गैस व धुएं निकलने के लिए रोशन दान की व्यवस्था रखें।

समाजसेवी संस्था, दानदाताओं एवं एनजीओ के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर स्लम बस्तियों के रहवासियों को गर्म कपड़े, चादर के लिए प्रोत्साहित करें।

मौसम से संबंधित समाचार व संदेशों को सुनकर उनमें दिए गए सलाह का अनुसरण करें। स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर डायल कर आवश्यक जानकारी व सुझाव प्राप्त करें।

Tags:    

Similar News