Bridal Face Pack: जल्द ही बनने जा रही हैं दुल्हन तो आज से ही ट्राई करें ये ब्राइडल फेस पैक, दमकता चेहरा खींचेगा ध्यान...
Bridal Face Pack: जल्द ही बनने जा रही हैं दुल्हन तो आज से ही ट्राई करें ये ब्राइडल फेस पैक, दमकता चेहरा खींचेगा ध्यान...
Bridal Face Pack: दुल्हन बनने की खुशी अपने आप में ही सबसे खास है जो मन को अंदर से ही उत्साह से भर देती है लेकिन अगर आपके चेहरे पर रौनक न हो, खूब सारी टैनिंग और झाइयां हों, डैड स्किन से चेहरा भरा हुआ हो तो शादी पास आते देख घबराहट होने लग जाती है कि मैं अच्छी नहीं दिखूंगी। कितना भी मेकअप कर लिया जाए,नेचुरल ग्लो तो नेचुरल ही होता है। इसलिए हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं खास दुल्हन वाले फेस पैक। आज से ही इन्हें लगाना शुरू कर दीजिए, शादी तक चेहरा दमकने न लगे तो कहियेगा।
पपाया मास्क
आधा कप मैश्ड पपीता लें। इसमें एक चम्मच एलोवेरा जैल और एक चम्मच चंदन पाउडर खूब अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इसमें जरूरत के अनुसार दूध मिलाएं। सभी चीजों को बहुत अच्छी तरह मिक्स करें और इसे अपने चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। 20-25 बाद धो लें। इस मास्क को आप हफ्ते में एक दिन लगाएं।
ब्राइडल उबटन
ब्राइडल उबटन बनाने के लिए एक चम्मच कस्तूरी हल्दी लें और इसमें दो चम्मच चावल का आटा ऐड करें। अब इसमें चार चम्मच गेहूं का आटा मिलाएं। अब आपका उबटन स्क्रब की काम करें इसके लिए इसमें एक चम्मच सूजी मिलाएं। अब जरूरत के अनुसार इसमें दही मिलाएं और एक बढ़िया सा पेस्ट बनाएं। इसे आप चेहरे के साथ अपने पूरे शरीर पर अप्लाई कर सकती हैं। बाद में इसे उबटन की तरह ही हटा दें। आप देखेंगी कि आपकी स्किन एकदम ताज़ा हो गई है, डैड स्किन का नाम नहीं है और स्किन ग्लो कर रही है।
ओवरनाइट मास्क
इसे बनाने के लिए आधा चम्मच शहद में आधा चम्मच आलू का रस मिक्स करें। अब इसमें मिला लें आधा चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच दूध। इन सभी चीजों को बहुत अच्छी तरह मिक्स करें और इसे अपने चेहरे पर काॅटन बाॅल से लगा लें। बहुत जल्दी ही यह मास्क सूख जाएगा। पर आप इसे रिमूव ना करें। रात भर के लिए लगा कर रखें और सुबह उठकर चेहरा धोएं। इससे आपको अपना चेहरा बहुत ही ग्लोइंग और फ्रेश नजर आएगा। इस ओवरनाइट मास्क को आप रोज ही लगाकर सो सकती हैं।
केसर फेस पैक
आपके चेहरे को रानियों वाला ग्लो देने के लिए केसर फेस पैक अपनाएं। इसे बनाने के लिए चार चम्मच दूध में 7-8 धागे केसर के डालकर कुछ देर भीगने दें। 15 मिनट बाद इसमें आधा चम्मच कस्तूरी हल्दी और एक चम्मच चंदन पाउडर मिक्स करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर अप्लाई करें और 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें।
ध्यान दें कि अपनी शादी से एक-डेढ़ महीने पहले ही किसी नए फेस पैक या मास्क को ट्राई करें। एकदम शादी के समय ही नई चीज़ ट्राई न करें। खानपान हेल्दी हो। डाइट में ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड से भरे सीड्स शामिल करें। पानी भरपूर पिएं और अच्छी नींद लें।