निरीक्षण में पहुंचे CMHO ने ड्यूटी से नदारद 8 मेडिकल ऑफिसरों के वेतन काटने के निर्देश, 2 महीने से गायब नर्स को भी नोटिस

Update: 2023-04-27 07:04 GMT

Bilaspur News। सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। वे मस्तूरी ब्लॉक के पचपेड़ी, लोहर्सि के बाद मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्हें अलग-अलग केंद्रों के औचक निरीक्षण में 10 स्टाफ अनुपस्थित मिले। जिन्हें नोटिस जारी किया है

सीएमएचओ डॉ अनिल श्रीवास्तव कल मस्तूरी ब्लाक के पचपेड़ी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। तब वहां पदस्थ स्टाफ नर्स अनीता मरावी ड्यूटी से गायब मिली। पता चला कि वह 2 माह से ड्यूटी पर नहीं आ रही है, जिस वजह से यहां डिलीवरी नहीं हो पा रही है। तब सीएमएचओ ने तत्काल ही एक एएनएम की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी किए। साथ ही स्टाफ नर्स को नोटिस जारी किया।

निरीक्षण के बाद वे मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने मेडिकल ऑफिसर की मासिक बैठक बुलाई थी। पर इस बैठक से 8 मेडिकल ऑफिसर व एक फार्मासिस्ट बगैर सूचना के अनुपस्थित थे। बिना सूचना के अनुपस्थिति के कारण सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमएचओ द्वारा जारी किए गए।

Tags:    

Similar News