Corona Virus Cases In India: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 4000 के करीब एक्टिव केस, 24 घंटे में 6 मौतें

Update: 2025-06-02 08:11 GMT

Corona Virus Cases In India: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। रोजाना कोरोना केसो के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। इस बीच देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3976 पहुंच गई। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

बीते 24 घंटे में 6 मौतें

स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, 10 दिनों में कोरोना के 15 गुना मामले बढ़े हैं। केरल में सबसे ज्यादा 1435 केस हैं। महाराष्ट्र एक्टिव मामलों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यहां 506 मरीज हैं। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 34 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 6 मौतें हुई हैं। सोमवार को अहमदाबाद में 18 साल की गर्भवती लड़की और 47 साल की महिला की कोरोना से जान गई। इससे पहले रविवार को दिल्ली में 22 साल की लड़की और तमिलनाडु में 25 साल के लड़के की कोरोना से मौत हुई थी।

पब्लिक एडवाइजरी जारी

लगातार बढ़ते केसों के बीच कर्नाटक सरकार ने पब्लिक एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और स्वच्छता का खास ध्यान रखने की अपील की। बुखार, खांसी, सीने में दर्द या सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत जांच कराने को कहा है। राज्य में 253 एक्टिव केस हैं।

कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां पूरी: केंद्र सरकार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह से सतर्क हैं। सभी राज्यों के हालात पर नजर रख रहे हैं। हमने संबंधित सचिवों और मंत्रियों से बातचीत की है। उन्होंने आगे कहा कि पिछली कोविड लहरों के दौरान बने ऑक्सीजन प्लांट, ICU बेड इत्यादि की समीक्षा हो चुकी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां जारी हैं।

Tags:    

Similar News