Alum Uses In Pigmentation: झाइयों ने छीन ली चेहरे की सुंदरता? 10 रुपये की फिटकरी के इस्तेमाल से सस्ते में गायब होंगे दाग-धब्बे...

Alum Uses In Pigmentation: पिगमेंटशन या झाइयां चेहरे के नूर को खत्म कर देती हैं। दूसरे आपके चेहरे के इन धब्बों पर नज़र गड़ाकर देखें न देखें, आपको यही लगता है कि सामने वाले की नज़र आपको चेहरे के इन दाग-धब्बों पर अटकी हुई है।

Update: 2025-08-13 12:38 GMT

Alum Uses In Pigmentation: पिगमेंटशन या झाइयां चेहरे के नूर को खत्म कर देती हैं। दूसरे आपके चेहरे के इन धब्बों पर नज़र गड़ाकर देखें न देखें, आपको यही लगता है कि सामने वाले की नज़र आपको चेहरे के इन दाग-धब्बों पर अटकी हुई है और आप बात करते वक्त असहज हो जाती हैं। है न! लेकिन इन झाइयों को मेकअप से छुपाने का आइडिया हमेशा काम नहीं करता। इसलिए महिलाएं कोशिश करती हैं कि ये दाग-धब्बे हल्के हो सकें। इस काम में 10 रुपये की फिटकरी महंगी क्रीमों से कहीं ज्यादा असरदार साबित हो सकती है। फिटकरी की मदद से आप अपने चेहरे की झाइयों को गायब कर सकती हैं। आइए जानते हैं पिगमेंटशन के लिए फिटकरी के कुछ आज़माए हुए इस्तेमाल।

फिटकरी और मुल्तानी मिट्टी

एक भाग फिटकरी पाउडर को चार भाग मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं। अब इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं और इस पेस्ट को झाइयों पर लगाएं। 10 मिनट लगे रहने दें फिर चेहरा धो लें। नियमित रूप से हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करने से आपकी झाइयां हल्की पड़ने लगेगी।

फिटकरी और गुलाब जल

फिटकरी को गुलाब जल में डुबो-डुबो कर अपने चेहरे की एक मिनट तक मसाज करें। फिर चेहरा धो लें। इससे झाइयां हल्की पड़ेंगी।

फिटकरी और जायफल

एक साफ-सुथरे समतल पत्थर पर गुलाब जल डालें और इसमें जायफल को घिसें। इस लेप को इकट्ठा करें और इसमें फिटकरी का पाउडर मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। कुछ देर लगे रहने दें फिर चेहरा धो लें। फिटकरी और जायफल का इस्तेमाल तीन से छह महीने के करीब समय तो लेगा लेकिन निश्चित रूप से असर करेगा। इसे हफ्ते में दो से तीन दिन लगा सकती हैं।

फिटकरी और चावल का आटा

एक चम्मच फिटकरी पाउडर, एक चम्मच शहद, एक चम्मच चावल का आटा और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं। दस मिनट के लिए इसे लगाएं फिर चेहरा धो लें। हफ्ते में तीन बार इसे लगा सकती हैं।

फिटकरी और ऐलोवेरा जैल

आप एलोवेरा जैल में आधा चम्मच फिटकरी पाउडर डालकर एक पेस्ट बनाएं। इससे चेहरे की मालिश करें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

फिटकरी और ग्लिसरीन

फिटकरी पाउडर को ग्लिसरीन में मिलाकर लगाने से भी पाॅज़िटिव असर मिलेगा।

फिटकरी और तेल

आप फिटकरी पाउडर को नारियल या ऑलिव ऑइल में मिलाकर भी चेहरे पर मालिश कर सकती हैं। यह भी एक प्रभावी नुस्खा है। कुछ मिनट वाद चेहरा धो लें।

Tags:    

Similar News