Ayushman Bharat PMJAY: अब घर बैठे सिर्फ 24 घंटे में बनेगा आयुष्मान कार्ड, मिलेगा ₹5 लाख तक का फ्री इलाज, जानें स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

Ayushman Bharat PMJAY: बीमारी जब घर में दस्तक देती है तो सिर्फ शरीर नहीं टूटता, बल्कि जेब भी खाली हो जाती है। महंगे ऑपरेशन और इलाज का खर्च अक्सर परिवारों को कर्ज़ के बोझ तले दबा देता है।

Update: 2025-08-28 13:39 GMT

Ayushman Bharat PMJAY: बीमारी जब घर में दस्तक देती है तो सिर्फ शरीर नहीं टूटता, बल्कि जेब भी खाली हो जाती है। महंगे ऑपरेशन और इलाज का खर्च अक्सर परिवारों को कर्ज़ के बोझ तले दबा देता है। लेकिन अब सरकार की ‘आयुष्मान भारत योजना’ लाखों परिवारों के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आई है।

सबसे बड़ी राहत की बात यह है कि अब आयुष्मान कार्ड घर बैठे सिर्फ 24 घंटे में बन जाएगा। इस कार्ड के जरिए हर पात्र परिवार को सालाना ₹5 लाख तक का कैशलेस इलाज मिलेगा चाहे सरकारी अस्पताल हो या फिर सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पताल।

कैसे बनेगा कार्ड?

अगर अब तक आपने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो बिल्कुल चिंता की ज़रूरत नहीं। अब न एजेंट के चक्कर लगाने पड़ेंगे, न दफ्तरों की लाइनें। बस ये आसान स्टेप्स फॉलो करें..

  • आयुष्मान भारत की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर डालें।
  • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें।
  • वेरिफिकेशन पूरा होते ही 24 घंटे के भीतर आपका कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा।
  • यानी पूरा प्रोसेस बेहद आसान और पूरी तरह ऑनलाइन है।

कार्ड बनते ही क्या मिलेगा फायदा?

जैसे ही आपका कार्ड बनता है, उसी वक्त से आप पूरे भारत में आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं। और ये सुविधाएं आपको मिलेंगी:

  • परिवार को ₹5 लाख तक का सालाना कैशलेस इलाज
  • बड़े ऑपरेशन और गंभीर बीमारियों का फ्री इलाज
  • भर्ती से लेकर दवाइयों और जांच तक सब कुछ फ्री
  • इलाज के बाद फॉलो-अप भी बिना किसी खर्चे के

कौन ले सकता है इसका फायदा?

  • ये योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं
  • जिनके पास राशन कार्ड या NFSA कार्ड है
  • जिनका नाम SECC 2011 लिस्ट में है
  • असंगठित क्षेत्र के मजदूर
  • गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार

क्यों है ये योजना खास?

भारत सरकार की ये योजना दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम मानी जाती है। सोचिए, जब किसी गरीब परिवार को ऑपरेशन या इलाज के लिए लाखों का खर्च उठाने की चिंता न हो, तो उनके लिए ये किसी जीवन रक्षक कवच से कम नहीं है। अब कार्ड घर बैठे 24 घंटे में बनने से लोगों का भरोसा और बढ़ेगा।

Tags:    

Similar News