नईदिल्ली 26 अक्टूबर 2020. मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान ने मात्र दो विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया। मुंबई के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 21 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी पर राजस्थान के बेन स्टोक्स के नाबाद शतक ने पानी फेर दिया। अपनी इस पारी के दौरान पांड्या ने दो चौके और 7 लंबे छक्के लगाए। टीम को बेशक हार मिली हो लेकिन मैच के बाद पांड्या ने काफी अवॉर्ड जीते। इस दौरान वो मजेदार तरीके से मैच प्रिजेंटर इयान बिशप को ट्रोल करते नजर आए।
हार्दिक पांड्या पोस्ट प्रिजेंटेशन के बाद इयान बिशप से बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने आखिरी में ‘रिमेम्बर द नेम’ यानी ‘नाम याद रखना’ कहते हुए अपनी बात खत्म की। आपको बता दें कि हार्दिक ने यह बात इसलिए कही क्योंकि इयान बिशप ने कार्लोस ब्रैथवेट के लिए आज से चार साल पहले 2016 टी-20 विश्व कप में बेन स्टोक्स के ओवर में चार छक्के लगाकर अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने पर इसी लाइन का इस्तेमाल किया था। हार्दिक ने भी राजस्थान के खिलाफ अंकित राजपूत के ओवर में चार छक्के लगाए। उन्होंने यह कारनामा पारी के 18वें ओवर में किया था।
Did you pick this up? @irbishi pic.twitter.com/b10vt4JJJS
— Zolani Bongco (@BongcoZolani) October 25, 2020